अनूपपुर 20 जून 24*कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)20 जून मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल 20 जून 2024 को रात्रि 2ः25 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर पहुंचेंगे तथा सर्किट हाऊस अनूपपुर के लिए रवाना होंगे। रात्रि 2ः35 बजे सर्किट हाऊस अनूपपुर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 21 जून 2024 को प्रातः 6 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर पहुंचेंगे एवं वहां दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रातः 7ः45 बजे अन्न संवर्धन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 8ः30 बजे जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम धिरौल पहुंचेंगे एवं वहां स्वर्गीय गजेन्द्र पटेल पिता राम चरण पटेल के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। प्रातः 9ः15 बजे जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीबहरा के ग्राम जलसार के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10 बजे ग्राम जलसार पहुंचेंगे एवं वहां स्वर्गीय सनी पिता गोविंद कौल के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे एवं राहत राशि प्रदाय करेंगे। प्रातः 10ः30 बजे ग्राम जलसार से अर्जुन घाट, वार्ड नं. 07 हेतु प्रस्थान करेंगे एवं वहां स्वर्गीय विजय कुडाकू पिता शिवचरण कुडाकू के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे एवं राहत राशि प्रदाय करेंगे। प्रातः 11ः15 बजे अर्जुन घाट से बिजुरी हेतु प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11ः45 बजे बिजुरी पहुंचेंगे एवं विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम बिजुरी निज निवास में करेंगे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,