Sikandar Teaser: मनमोहन सिंह के निधन से दुखी सलमान खान, नहीं रिलीज करेंगे ‘सिकंदर’ का टीजर
, लिया बड़ा फैसला सलमान खान के जन्मदिन का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इसकी वजह जितने भाईजान हैं, उतनी ही उनकी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ भी. सल्लू भाई के 59वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर आने वाला था, जो 11 बजकर 07 मिनट के लिए शेड्यूल था.पर अब इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है.
हालांकि, सलमान खान के फैन्स के लिए यह बुरी खबर है. पर उन्हें टीजर का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. दरअसल मेकर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते यह फैसला लिया है. साथ ही टीजर की नई रिलीज डेट भी बता दी है.
अब कब आएगा ‘सिकंदर’ का टीजर?
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. अब ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन’ ने X (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते ‘सिकंदर’ का टीजर पोस्टपोन कर दिया गया है. अब फिल्म का टीजर इसी टाइम पर 28 दिसंबर को आएगा. यानी शनिवार को फैन्स ‘सिकंदर’ का टीजर देख पाएंगे. आखिर में लिखा- टीम सिकंदर.
यूं तो फैन्स के लिए यह झटका है. पर जिस वजह से ‘सिकंदर’ के टीजर को पोस्टपोन किया गया है, वो एकदम सही वजह भी है. वहीं फैन्स को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा. इसी टाइम पर 28 दिसंबर को आएगा. बर्थडे से एक दिन पहले फिल्म से सलमान खान का पहला लुक सामने आया था. हाथ में भाला लिए सलमान खान दिखाई दे रहे हैं. वो इस तस्वीर में काफी जच रहे थे.
‘सिकंदर’ कब होगी रिलीज?
सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद 2025 में दस्तक देने वाली है. फिल्म को ए.आर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म को लेकर सलमान खान भी काफी फोकस्ड हैं. एक-एक चीज का खुद ध्यान रख रहे हैं. दरअसल ‘टाइगर 3’ से सलमान खान को काफी उम्मीदें थीं, पर फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई थी.
साल 2024 में दो कैमियो से काटा भौकाल
इस साल सलमान खान दो फिल्मों में दिखाई दिए हैं. जहां अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में चुलबुल पांडे बस कुछ देर के लिए ही आए थे. वहीं वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ में 5 मिनट का कैमियो था. एजेंट भाईजान बनकर खूब सारा एक्शन करते दिखे थे. हालांकि, सिकंदर के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन उसके बाद भी उनके खाते में काफी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. एटली की फिल्म में भी धमाल मचाएंगे.
Best Laptop For students and working professionals according to use buy now.
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*