May 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

Kanpur: SDM ने घर गिराने का दिया नोटिस, पीड़ितों ने मंत्री प्रतिभा शुक्ला को घेरकर लगाई गुहार, मिला यह आश्वासन

Kanpur: SDM ने घर गिराने का दिया नोटिस, पीड़ितों ने मंत्री प्रतिभा शुक्ला को घेरकर लगाई गुहार, मिला यह आश्वासन

Kanpur: SDM ने घर गिराने का दिया नोटिस, पीड़ितों ने मंत्री प्रतिभा शुक्ला को घेरकर लगाई गुहार, मिला यह आश्वासन

Kanpur News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक परिवार को अवैध कब्जा गिराने का नोटिस जारी किया गया है. वहीं इस परिवार का आरोप है कि वह पिछले 50 सालों से जिस जमीन पर काबिज हैं, वहां किसी के इशारे पर अवैध निर्माण (Illegal Construction) घोषित कर गिराने की कार्रवाई की जा रही है. उनका कहना है कि उनके पास सिर छुपाने के लिए जगह नहीं थी, तो वे लकड़ी के बने झोपड़े में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. परिवार का कहना है कि जब वे इस स्थिति में आए कि वह कुछ काम करा सकें तो 50 साल बाद प्रशासन को ख्याल आया कि यहां अवैध कब्जा है.

 

यह परिवार शिकायत करने पुलिस मुख्यालय पहुंचा. इसके बाद उन्होंने वहां एक कार्यक्रम में पहुंची राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला को घेर लिया और गुहार लगाई. उन्होंने मंत्री से गुहार लगाई कि उनके घर न घिराए जाएं. उन्होंने मंत्री से शिकायत की कि एसडीएम, लेखपाल और तहसीलदार ने उनके घर को अवैध घोषित कर गिराने का नोटिस जारी कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जय नारायण कुशवाहा नाम के एक शख्स के इशारे पर उनके घर को गिराने की कार्रवाई कर रहे हैं. वही पीड़ितों का यह भी आरोप है कि वह मुस्लिम समुदाय से हैं इसलिए उनके घर पर कार्रवाई की जा रही है.

मंत्री ने पीड़ितों को दिया आश्वासन, नहीं गिरेगा आपका घर
मंत्री प्रतिभा शुक्ला से जब पत्रकारों से इस मामले को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि किसी का भी मकान नहीं गिराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि यूपी के सीएम का सख्त आदेश है कि किसी का भी घर ना गिराया जाए. इस पूरे मामले में शासन और प्रशासन स्तर से जांच करा ली जाएगी. घर की स्थिति को देख लिया जाएगा कि आखिर वह घर किस तरह की भूमि पर बना है और पीड़ित के साथ किसी प्रकार का अन्याय  नहीं किया जाएगा. वहीं, मंत्री ने पीड़ितों को प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के लिए कहा है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस मामले को गंभीरता से देखने की नसीहत दी है ताकि किसी भी प्रकार से पीड़ित के साथ अन्याय ना हो.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.