November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

Banda14/11/25*बांदा में सिध्दार्थ ज्ञान स्थली विद्यालय में बाल दिवस का आयोजन*

Banda14/11/25*बांदा में सिध्दार्थ ज्ञान स्थली विद्यालय में बाल दिवस का आयोजन*

Banda14/11/25*बांदा में सिध्दार्थ ज्ञान स्थली विद्यालय में बाल दिवस का आयोजन*

यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

*बांदा* -दिनाँक 14/11/2025 को सिद्धार्थ ज्ञान स्थली विद्यालय, बिजली खेड़ा, शहर व जिला-बांदा उत्तर प्रदेश में बच्चों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की दुकाने सजाकर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्मदिन मनाया गया।

*कार्यक्रम का आयोजन*

विद्यालय के प्रवन्धक पूर्व डाइट प्रचार्य रामआसरे निर्मल जी पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया व विद्यालय की प्रधानाचर्या श्रीमती आशा निर्मल ने भी तथागत गौतम बुद्ध जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

*मेले का उदघाटन*

प्रबन्धक व विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा निर्मल व टीचर स्टाफ कु०ममता गौतम, श्रीमती सावित्री, श्रीबाबू, कु०नीलू, व ज्ञानेन्द्र राय, विद्यालय के मुख्य अतिथि श्री सुखलाल बौद्ध आदि लोगो ने कु० वन्दना के स्टाल से फिंगर रसगुल्ले, बतासे, चाउमिन हर तरह के खाने का स्वाद चखकर व खरीद कर मेले का उदघाटन किया और बच्चों का उल्लास बढ़ाया।

*बाल दिवस का महत्व*

20 नवम्बर 1956 से बाल दिवस मनाया जा रहा है।
तत्त पश्चात भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। नेहरू जी का निधन 27 मई 1964 दिल्ली में हुआ क्योंकि नेहरू जी बच्चो से बहुत प्रेम करते थे। लोकसभा व राज्यसभा में एक विधेयक पास कर हर वर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस के रुप में मनाया जायेगा।

Taza Khabar