जयपुर23सितम्बर2023*Grandparents’ day मनाया गया
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक।
Grandparents’ day
एम.पी.एस.संस्कृति जगतपुरा परिसर में दादा-दादी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर के मुख्य अतिथि श्री विट्ठल जी परवाल, श्रीमती सरोज जी परवाल, ,मानद् सचिव C.A. रोहित जी माहेश्वरी (परवाल),एम.एम.सी गवर्निंग कौंसिल के सदस्य एवं प्रभारी श्रीमती ज्योति कौर ने माँ सदरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया।
इस अवसर पर नन्हे-मुन्नों के दादा-दादियों को विद्यालय में आमंत्रित किया गया। इसका लक्ष्य बच्चों के मन में अपने दादा-दादी के प्रति लगाव पैदा करना और दादा-दादी को अपने पोते-पोतियों की शिक्षा-दीक्षा के बारे में अवगत कराना था। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताऐ, मनोरंजक कार्यक्रम और इंटरैक्शन सेशन आयोजित किये गये। इनमें बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ जमकर मस्ती की।
अंत में विद्यालय के मानद् सचिव ने उपस्थित गणमान्यजन का धन्यवाद प्रकट करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*