May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर23सितम्बर2023*कुख्यात टॉप-10 अपराधी मो० टिंकू मिंया गिरफ्तार।

भागलपुर23सितम्बर2023*कुख्यात टॉप-10 अपराधी मो० टिंकू मिंया गिरफ्तार।

भागलपुर पुलिस ।
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
दिनांक- 23.09.2023

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, भागलपुर ।

भागलपुर23सितम्बर2023*कुख्यात टॉप-10 अपराधी मो० टिंकू मिंया गिरफ्तार

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर श्री आनंद कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भागलपुर जिले का कुख्यात एवं मोस्ट वांटेड अपराधी मो० टिंकू मिया उर्फ तालिब पे०- स्व० फेंकु मिया सा०- मोगलपुरा, हुसैनाबाद थाना-बबरगंज, जिला-भागलपुर जिले के टॉप टेन वांछित अभियुक्तों की सूची में शीर्ष पर है जो कोलकता से सड़क मार्ग द्वारा भागलपुर आने वाला है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, भागलपुर श्री अमित रंजन के निगरानी में एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था डॉ गौरव कुमार नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. । उपरोक्त टीम द्वारा मो० टिंकू मिंया उर्फ तालिब पे०-स्व० फेंकु मिंया सा० – मोगलपुरा, हुसैनाबाद थाना – बबरगंज, जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।

> उल्लेखनीय है कि उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा नगर पुलिस उपाधीक्षक श्री अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया था। उक्त टीम के द्वारा लगातार आसूचना संकल कर छापेमारी की जा रही थी।

>> मो० टिंकू मिया उर्फ तालिब पे०- स्व० फेंकु मिया सा०- मोगलपुरा, हुसैनाबाद थाना-बबरगंज, जिला – भागलपुर हत्या – 02 हत्या का प्रयास- 01, आर्म्स एक्ट-03 एवं विष्फोटक अधिनियम – 01 काण्ड में नामजद अभियुक्त है एवं मोजाहिदपुर थाना काण्ड सं0-195/21 दिनांक-19.07.2021 धारा 302/120बी / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में भी गिरफ्तारी हेतु वांछित है एवं गिरफ्तारी के डर से अपना ठिकाना बदलते रहते थे। मो० टिंकू मिया एक सक्रिय किस्म का अपराधी है, इसके डर से आमजनों में काफी भय था जिस कारण से कोई पुलिस को इसके ठिकाने की सूचना नहीं देते थे। इसकी गिरफ्तारी हेतु विगत कुछ माह से लगातार छापामारी की जा रही थी। आज दिनांक-23.09.2023 को मो० टिंकू मिया उर्फ तालिब को डॉ गौरव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में गठित दल के सदस्यों के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

मो0 टिंकू मिंया उर्फ तालिब का अपराधिक इतिहास :-

1. मोजाहिदपुर (बबरगंज थाना काण्ड सं0- 52/03 दिनांक-28.03.2003 धारा 25 ( 1-बी०) ए. 26 – आर्म्स एक्ट

2. मोजाहिदपुर (बबरगंज थाना काण्ड सं0- 58/13 दिनांक 07.05.2013 धारा – 25(1-बी0) ए. 26. 35 आर्म्स एक्ट

3. मोजाहिदपुर (बबरगंज थाना काण्ड सं0- 171/13 दिनांक – 11.12.2013 धारा 147, 341, 323,

504, 379, 506 भा0द0वि० 4. मोजाहिदपुर (बबरगंज थाना काण्ड स०- 180/13 दिनांक-31.12.2013 धारा -25 (1-बी०)ए, 26. 35 आर्म्स एक्ट मोजाहिदपुर (बबरगंज थाना काण्ड सं0- 55/14 दिनांक- 13.05.2014 धारा 448, 504, 34 भा० द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम

6. तातारपुर थाना काण्ड सं0-162 / 16 दिनांक-03.12.2016 धारा 307, 34 भा०द०वि० एवं 27 – आर्म्स एक्ट

7. मोजाहिदपुर थाना काण्ड सं0-193 / 21 दिनांक-19.07.2021 धारा 302, 120बी भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अप्रा० अभि

8. मोजाहिदपुर थाना काण्ड सं0-231/ 23 दिनांक 26.06.2023 धारा-326, 307, 302 भा०द०वि० एवं 3/4/5 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम के अप्र० अभि

उपरोक्त अपराधिक इतिहास के अलावे जिला के विभिन्न थानो से भी अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है तथा गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

> श्री अमित रंजन, पुलिस अधीक्षक, नगर, भागलपुर के निगरानी में तथा डॉ गौरव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में छापामारी दल की विवरणी :-

1. पु0अ0नि0 विवेक जायसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर

2. पु०अ०नि० ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष, बायपास टी०ओ०पी०

3. पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) का शस्त्र बल एवं बॉडीगार्ड |

4. सबौर थाना एवं बायपास टी०ओ०पी० के शस्त्र बल ।

भागलपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.