लखनऊ सूचना विभाग
लखनऊ23सितम्बर23*मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर जागरूकता शान्ति रैली को दिखायी झण्डी
23 सितम्बर 2023 लखनऊ।
प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने शनिवार के. डी. बाबू सिंह, स्टेडियम, लखनऊ से अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश बधिर फेडरेशन द्वारा आयोजित जागरूकता शान्ति रैली को झण्डी दिखायी। उन्होंने रैली में आये बधिर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
दिव्यांगजन मंत्री द्वारा झण्डी दिखाने के बाद उत्तर प्रदेश बधिर फेडरेशन द्वारा आयोजित जागरूकता शान्ति रैली के. डी. बाबू सिंह, स्टेडियम से निकलकर 1090 चौराहे पहुंचकर रैली का समापन किया गया।
More Stories
कानपुर नगर6अगस्त25*पूर्व की सरकारों की ही तरह मौजूदा सरकार की शर्मनाक स्थिति, विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने बना दी है*
अयोध्या6अगस्त25*राम लला की राखी पहुंची अयोध्या, लखनऊ से पहुंची है
पंजाब6अगस्त25* मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल*