कानपुर नगर23सितम्बर23*मीडिया अपडेट-थाना नौबस्ता* *पुलिस ने एक घंटे में बरामद किया बच्चा
कानपुर। घर से बाहर निकलकर भटक गए बच्चे को खोज रहे परेशान परिजनों ने थाना नौबस्ता पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पंहुची साउथ जोन के थाना नौबस्ता पुलिस ने बच्चे को एक घंटे के अंदर खोज निकाला।
घटनाक्रम के मुताबिक रजत त्रिपाठी पुत्र ओमप्रकाश त्रिपाठी निवासी 128 /48 के ब्लॉक किदवई नगर का पुत्र आर्यमन उम्र 11वर्ष घर के बाहर कहीं चला गया था, जिसे परिजनों से सूचना मिलने के 1 घण्टे के खोज कर उनके परिवार को सकुशल सुपुर्द परिवारजन द्वारा नौबस्ता पुलिस के समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।
More Stories
कानपुर नगर6अगस्त25*पूर्व की सरकारों की ही तरह मौजूदा सरकार की शर्मनाक स्थिति, विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने बना दी है*
अयोध्या6अगस्त25*राम लला की राखी पहुंची अयोध्या, लखनऊ से पहुंची है
पंजाब6अगस्त25* मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल*