भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता( यूपी आजतक)
भागलपुर बिहार 21/9/23: बिहार सरकार के कार्यपालक अभियंता पर विजिलेंस का धावा; तीन शहरों में एक करोड़ की अवैध संपत्ति
SBPDCL : सरकारी बिजली कंपनी एसबीपीडीसीएल के एक कार्यपालक अभियंता के पास आय से अधिक अवैध संपत्ति की जांच में गुरुवार सुबह-सुबह विजिलेंस की यूनिट पहुंच गई। अबतक तीन शहरों में जांच हुई। एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का हिसाब नहीं मिला।गुरुवार को अहले सुबह पटना से बांका पहुंची स्पेशल यूनिट विजिलेंस की टीम ने शास्त्री चौक के समीप बिजली विभाग के सरकारी आवास में एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के घर छापेमारी कर रही है। संजीव गुप्ता पुर्णिया जिले के रहने वाले हैं। इनके पैतृक निवास पूर्णिया और भागलपुर के अलीगंज में भी एकसाथ अलग अलग टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। विजिलेंस टीम का कहना है कि कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित आवास पर भी 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त होने की चर्चा है। फिलहाल जांच टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
More Stories
पूर्णिया9अगस्त25*आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत बधाई ।*
पूर्णिया बिहार9अगस्त25* अवैध देह व्यापार कराने वाले 5 महिला सहित कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार ,
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*