November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी20सितम्बर23*नारा में दो दिवसीय मेला सकुशल समापन*

कौशाम्बी20सितम्बर23*नारा में दो दिवसीय मेला सकुशल समापन*

कौशाम्बी20सितम्बर23*नारा में दो दिवसीय मेला सकुशल समापन

*कौशाम्बी* ग्रामीण इलाकों में लगने वाले मेले में सिराथू तहसील के नारा का दो दिवसीय मेला लोगों के बीच विख्यात है परंपरागत सोमवार और मंगलवार को नारा में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ मेला देखने पहुंची सुबह से देर रात तक मेले में महिला पुरुष बच्चों की भीड़ मेले का लुफ्त उठाती रही मेले की आकर्षक सजावट दर्शकों को अपने ओर प्रभावित कर रही थीं खाने-पीने की दुकान सजावट की दुकान खिलौना जरूरत के सामान की दुकानों से मेले की रौनक और बढ़ गई मेला देखने आई महिला पुरुष बच्चे जमकर खरीददारी करते देखे गए हैं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मेले में लगातार चहल कदमी करता रहा जिससे जेब कतरे मनचलों के हौसले पस्त दिखाई पड़े हैं नारा में लगने वाला दो दिवसीय मेला सकुशल संपन्न हो गया है

कौशाम्बी से शशिभूषण सिंह की रिपोर्ट

Taza Khabar