December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर16अगस्त*अमृत महोत्सव वर्ष में भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण व कुपोषण मुक्त कराने का ज्योति बाबा ने दिलाया संकल्प..

कानपुर16अगस्त*अमृत महोत्सव वर्ष में भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण व कुपोषण मुक्त कराने का ज्योति बाबा ने दिलाया संकल्प..

कानपुर16अगस्त*अमृत महोत्सव वर्ष में भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण व कुपोषण मुक्त कराने का ज्योति बाबा ने दिलाया संकल्प..
कानपुर,आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण व कुपोषण मुक्त कराने का संकल्प हर भारतीय को लेना चाहिए यही भारत के अमर शहीदों को श्रद्धा सच्ची श्रद्धांजलि होगी उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ बचपन बचाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत अमृत महोत्सव वर्ष में स्वतंत्रता दिवस के परिप्रेक्ष्य में भारत सेवा संकल्प कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि भारत में जन्म लेने वाला हर दूसरा बच्चा कुपोषण व प्रदूषण के रोग का शिकार बन रहा है,जिसके कारण युवावस्था में पहुंचते-पहुंचते दिल,दमा,डायबिटीज और नशा के रोग से स्वता पीड़ित हो रहा है ज्योति बाबा ने आगे कहा कि दुर्गम और जैव विविधता से परिपूर्ण क्षेत्रों में मानव द्वारा सड़कों का जाल,भवन निर्माण,द्रुत गति से बढ़ता शहरीकरण और जनसंख्या विस्फोट के कारण प्राकृतिक वनों का विनाश किया जा रहा है फलस्वरूप वन्यजीवों से मनुष्यों तक रोगों का संचरण मानव आर्थिक विकास के आधुनिक मॉडल की एक अदृश्य कीमत है इसीलिए भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण व कुपोषण से बचाने के लिए जैव विविधता और प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखना ही सार्थक प्रयास होगा,राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर पी भसीन ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत के अमर क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप तथा ओलंपिक खेलों में भारत का बुलंद परचम फहराने के लिए बचपन को नशा,प्रदूषण व कुपोषण से बचाने का युद्ध स्तर पर प्रयास करना ही होगा,लक्ष्य संस्था की अनीता दुआ ने कहा की वर्तमान जीवन शैली के कारण लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की न्यूनता के चलते अब 8 घंटे का काम करना कठिन हो गया है इसीलिए प्रकृति की रक्षा जीवन की सुरक्षा का मंत्र सभी को आत्मसात कराना है,भारत सेवा संकल्प कार्यक्रम में अन्य प्रमुख हरदीप सिंह सहगल,महिला आश्रम की प्रमुख विमल माधव,शब्बो,रेनू,रामप्रकाश सविता रोहित कुमार पूजा सोनम बाल्मीकि इत्यादि थी l

रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.