July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर12सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कानपुर नगर12सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[12/09, 4:13 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

छेड़खानी से आहत पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास।

पीड़िता का आरोप पुलिस से शिकायत के बाद भी नही हुई सुनवाई।

पीड़िता ने टेनरी मालिक पर लगाया छेड़खानी का आरोप।

पीड़िता का आरोप पुलिस ने टेनरी मालिक से रुपए लेकर नहीं की सुनवाई।

न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता गंगा पुल पर आत्महत्या करने पहुंची।

घटना के वक्त वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पीड़िता को बचाया।

जाजमऊ थाना क्षेत्र के जाजमऊ गंगा पुल का मामला।
[12/09, 4:14 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

हेंज राइडर ओवरसीज़ प्राईवेट लिमिटेड में पड़ा इस्टेट जीएसटी का छापा

पिछले डेढ़ घंटे से जारी है छापेमारी

कर्नलगंज थाना क्षेत्र के इम्पीरियल कंपाउंड इलाके का मामला

मौके पर इस्टेट जीएसटी अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस बल मौजूद
[12/09, 4:15 pm] Monu shivrajpur: देश भर में मौसम प्रणाली:
औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, कोटा, गुना, सतना, अंबिकापुर, बालासोर से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से लेकर पूर्वी मध्य प्रदेश विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल के पश्चिम मध्य मार्ग तक समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैली हुई है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी के बीच ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
कृषि मौसम वैज्ञानिक
[12/09, 4:15 pm] Monu shivrajpur: *कानपुर*

*कानपुर में दबंगों ने हैवानियत की हदें पार की*

*गेस्ट हाउस में काम करने वाले व्यक्ति की हत्या*

*दबंगों ने व्यक्ति के पैरों का नाखून तक उखाड़ लिया*

*अधेड़ की बेरहमी से पिटाई कर कुत्ते से कटवाया*

*तड़प-तड़पकर बिट्टू नाम के व्यक्ति की मौत हो गई*

*मजदूरी मांगने पर तालिबानी सजा दी, हत्या कर दी*

*रावतपुर के एम ब्लॉक कच्ची मढैया की घटना*
[12/09, 5:04 pm] Monu shivrajpur: *खण्डन-*
*”छेड़खानी से आहत पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास”- जाजमऊ*
यह प्रकरण सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है, जिसमें उक्त महिला व उसके पिता थाना जाजमऊ पर मौजूद हैं। प्रथम दृष्टया महिला मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रही है, कभी 6 साल पुराने छेड़छाड़ की बात करती है तो कभी पैसे के लेनदेन की बात करती है। महिला के पति और पिता से वार्ता की गयी तो उन्होंने भी यही बताया कि महिला का मानसिक इलाज चल रहा है और दवाई नहीं खा रही है। महिला द्वारा लगाये जा रहे आरोपों की परिजनों ने पुष्टि नहीं की। प्रकरण दिखवाया जा रहा है, यदि कोई तथ्य प्रकाश में आते हैं तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.