कानपुर नगर12सितम्बर23*रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी दबंगो की नहीं हो रही गिरफ्तारी*
*दबंगो के हौसले बुलंद है उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं ऐसा ही मामला एक दीनदयाल पुरम तौधकपुर e4 कॉलोनी 146 का आया सामने मोहम्मद वकील कुरैशी जिनका कहना है कि हमारी साली को नन्हे खान का लड़का लम सम 20 25 दिन पहले भागा ले गया था इसके संबंध में हमने चौकी कुनिया पहाड़पुर बिनगांव थाना को प्रार्थना पत्र दिया था*
कानपुर नगर शासन प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला लेकिन मोहल्ले वालों के समझाने बुझाने से बड़े लोगों के हमने उसका मदरसे में निकाह करवा दिया मामला खत्म हो जाए लेकिन नन्हें खान का बेटा सैफ खान मोहम्मद वकील की छोटी साली निशा कुरैशी को आए दिन आते जाते रास्तों में कई दिनों से छेड़ता है कहता है कि तुम हमारी साली हो गई हो आधी घरवाली हो गई हो कहीं उसका दुपट्टा खींचता है पकड़ कर गलत उल्टे सीधे गंदे गंदे कमेंट करता है मोहम्मद वकील ने उसकी सास को जानकारी होने पर नन्हे खान के घर 7 तारीख को समझने के उद्देश्य मे उनके घर पहुंचे 7:00 बजे के 7 तारीख को घटना हुई लड़की के साथ फिर उन्होंने दुपट्टा खींचा शाम 7:00 बजे मोहम्मद वकील अपनी सास के साथ- बताने पर सीरातुन निशा जिनका नाम है उनके बताने पर मोहम्मद वकील अपनी सास को लेकर समझाने नन्हें खान के बेटे सैफ अली खान चुन्नू मुन्नू और नन्हे खान सभी लोग हमलावर हो गए और मारपीट किया कुछ देर बाद पीछे से जाकर धारदार औजार से मोहम्मद वकील के सिर पर वार कर दिया
मोहम्मद वकील का सर फट जाने से बेहोश हो गए और उनके परिजन घबरा गए जिन्हें लेकर कुमार हॉस्पिटल भेज और भर्ती कराया पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंची पूरी घटना की जानकारी दी 112 के पुलिस आई चौकी थाना बिधनू चौकी थाने से भी पुलिस आई और पूरी वारदात मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली और मोहम्मद वकील के परिजनों से प्रशासन द्वारा कहा गया कि आप कल सुबह इनको लेकर जाकर मेडिकल करवाया
मोहम्मद वकील पश्चिमपारा थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है
परंतु आरोपियों की पुलिस की साठ/गांठ हो जाने के कारण पुलिस और आरोपियो को गिरफ्तार नहीं कर रही
*कैमरा मैन बबिता वर्मा के साथ उत्तर प्रदेश स्टेट सीनियर रिपोर्टर हामिद हुसैन की रिपोर्ट*
More Stories
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*