हमीरपुर16अगस्त21*राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के जिला अध्यक्ष हमीरपुर अंकित महाराज और बुंदेलखंड कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपमाला पटेल जी का मौदहा में भव्य स्वागत
राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के जिला अध्यक्ष हमीरपुर अंकित महाराज और बुंदेलखंड कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीपमाला पटेल जी का मौदहा मैं गोस्वामी होटल में अंकित महाराज !जी के सहयोग से मानवाधिकार के आज करीब 150 युवाओं न आशीष गोस्वामी ऋषि गोस्वामी अभिमन्यु गोस्वामी राम भक्त आशीष गुप्ता भरत कुशवाहा निर्दोष सोनू विकास शुभम रोहित आशीष राजा धर्मेंद्र रविंद्र अंकित सविता जयकरण अनुरागी कुंवारी डॉ दीपमाला पटेल जी का बड़े धूमधाम से स्वागत किया और मानवाधिकार के बारे में बातचीत हुई और बुंदेलखंड को प्रथम राज्य बनाने की मांग है और अपनी आवाज को बुलंद करेंगे

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई