भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर10सितम्बर23*भागलपुर महोत्सव में इस वर्ष विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
भागलपुर महोत्सव में इस वर्ष विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा lमहोत्सव में इस वर्ष लोकगीत गायन, फिल्मी गीत गायन, ग्रुप डांस ,एकल नृत्य ,दुल्हन सिंगार, क्लासिकल नृत्य ,पेंटिंग एवं मंजूषा पेंटिंग, मॉडलिंग ,लोक नृत्य, गीत- गजल ,राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें कई राष्ट्रीय कलाकार भाग लेंगे l
उपरोक्त निर्णय पटल बाबू रोड में नागरिक विकास समिति के केंद्रीय कार्यकारिणी, दक्षिण क्षेत्र एवं सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक में मोo जियाउर रहमान की अध्यक्षता में लिया गया l
बैठक में श्री गोपाल अग्रवाल ,अपर आयुक्त वाणिज्य विभाग जीएसटी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थेl जिनका बुके एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया गया l
सचिव सतनारायण प्रसाद ने बताया कि नरेश शाह के संयोजन में विभिन्न उप समिति का गठन किया गयाl
संगठन सचिव श्री आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि नए सदस्यों को संगठन में प्राथमिकता दी जाएगी l
विचार विमर्श में रमन कर्ण, अभय कांत झा ,विनोद ढनढनिया , प्रोo एजाज अली रोज, डॉ संजय निराला, रत्ना गुप्ता ,कृष्णा शाह, रमन शाह ,फरहत जबी जुगनू, निरा दयाल ,सर्वेंद्र सिन्हा, राकेश रंजन केसरी, गोविंद अग्रवाल , सरदार हरविंदर सिंह ,चंद्रशेखर राय ,अजय सिन्हा, पंकज सिंह,विजय घोष, तबरेज अख्तर ,डोली कुमारी ,मनोज सिंह, संतोष कुमार, रेखा , इम्तियाज अहमद ,विनोद पंडित ,विष्णु शाह, पूजा बचीयाणी , प्रशांत राय एवं यासिर प्रवेश के अलावा कई सदस्य मौजूद थेl
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें