पंजाब 02 सितंबर 2023* अगर पब्लिक सहयोग करे तो जिले को किया जा सकता है नशामुक्त : डीएसपी अवतार सिंह
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 02 सितंबर 2023* अगर पब्लिक सहयोग करे तो जिले को किया जा सकता है नशामुक्त : डीएसपी अवतार सिंह
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू): डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, सदर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी द्वारा गांव अमरपुरा भागू, बहाववाला, खाटवां, केराखेड़ा, जोधपुर, मलूकपुरा में नशों के विरूद्ध सेमीनार लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डीएसपी अवतार सिंह ने गांववासियों, गांव के सरपंचों, पंचों व नंबरदारों से नशे को खत्म करने के लिए सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग के बिना जिले को नशामुक्त नहीं किया जा सकता । यदि आपके गांव में कोई नशे का कारोबार करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे को खत्म करने के लिए कई उपराले किये जा रहे हैं। जो व्यक्ति नशा छोडऩा चाहता है उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाकर नशा छुड़वाया जा सकता है। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के सरपंच व पंच मौजूद थे।
फोटो: गांववासियों को नशों के विरूद्ध जागरूक करते पुलिस अधिकारी।
More Stories
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता