औरैया 15 अगस्त *गृहणी और बड़े बुजुर्गों के संग युवा जोश के साथ मना स्वतंत्रता दिवस।।
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर दिबियापुर के शांतिनगर (लोहिया नगर) के निवासी समाजसेवी शिवम पाल के यहां मना स्वतंत्रता दिवस जहाँ गृहणियों और बड़े बुजुर्गों के साथ युवाओं ने भी की सिरकत।। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेशचंद्र चतुर्वेदी जी ने की।। समाज को आजादी में अहिंसा और शिक्षा के योगदान और क्रांतिकारियों के बलिदान से समाज को अवगत कराया।। माताओं और बहिनों ने भी लोकगीत और सरस्वती वंदना आदि प्रस्तुत कियें।। नगर में स्थित विद्यालय बाल विकास कान्वेंट स्कूल में जाकर शिवम पाल जी ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस और वितरित की मिठाई।। प्रधानाचार्य श्री गोविंद राजपूत जी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और बच्चों को उनके द्वारा किये गये आंदोलनों से अवगत कराया।।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।