December 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर14अगस्त21*माली समाज की महिलाओं के लिए सावन उत्सव का आयोजन 18 अगस्त को

जोधपुर14अगस्त21*माली समाज की महिलाओं के लिए सावन उत्सव का आयोजन 18 अगस्त को

जोधपुर14अगस्त21*माली समाज की महिलाओं के लिए सावन उत्सव का आयोजन 18 अगस्त को

जोधपुर। माली समाज की महिलाओं युवतियों के लिए बुधवार 18 अगस्त 21 को सावन उत्सव का आयोजन संत श्री रामसिंह भाटी मेमोरियल हाॅल, महामंदिर, जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। माली सैनी समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस सावन उत्सव की थीम लहरिया रखी गई जिसमें सभी भाग लेनी वाली महिलाओं को लहरिया साड़ी, सूट में आना अनिवार्य होगा। संस्थान की अध्यक्षा कुसुमलता परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 वर्षो से कोरोना महामारी के चलते महिलाओं एवं युवतियों का घर से बाहर निकलता कम ही होता है तथा दिन भर घर में रहकर महिलाएं तनाव अवसाद में है और सामाजिक आयोजनों के ना के बराबर होने के कारण घर परिवार के अलावा रिशतेदारों समाज के लोगों से मिलना नही हो रहा है।
इसी को देखते हुए हमारी संस्था की महिला पदाधिकारियों ने समाज के प्रथम सावन उत्सव 2021 के आयोजन का निर्णय लिया। संस्थान की जिला उपाध्यक्ष वंदना परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में दोपहर 2 बजे से महिलाएं मेहंदी प्रतियोगिता, ग्रुप-सोलो डांस, मिस एण्ड मिसेज सावन, बेस्ट हेयर, बेस्ट आइस, बेस्ट ज्वेलरी और राजस्थानी संस्कृति प्रष्नोत्तर जैसे आयोजन महिलाओं की भागीदारी से होगे जिसमें जोधपुर में समाज की घरेलू, कामकाजी एवं काॅलेज में पढ़ने वाली युवतियों का रजिस्ट्रेषन किया जा रहा है।
संस्थान की वरि. उपाध्यक्ष रेखा परिहार ने बताया कि आयोजन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को स्पाॅशनसर द्वारा गिफ्ट हैंपर दिए जाएगें। मीना सांखला कहा कि रजिस्ट्रेशन दिनांक 16 अगस्त 2021 तक किया जाएगा एवं समाज की प्रशासनिक एवं जननेताओं को आयोजन में जज बनाया जाएगा जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्षन कर विजयी होने वाली महिलाओं युवतियों का चयन कर सम्मानित करेंगे।
इस आयोजन हेतु पंकज सांखला के नेतृत्व में सावन उत्सव समिति बनाई गई जिसमें वंदना परिहार, मीना सांखला, रेखा परिहार, फिटनेस प्लस की एमडी सुधा गहलोत, ज्योति सैनी, दिव्या गहलोत, दिव्या गहलोत को इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगी। इस अवसर संस्थान के प्रदेश सचिव धमेन्द्र सांखला, जिला कोषाध्यक्ष योगाचार्य श्याम सिंह भाटी, सह कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष परिहार, युवा राजनेता विनीत भाटी सहित सभी उपस्थित थे। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मनीष गहलोत ने आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुए सावन उत्सव के भव्य आयोजन की शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए सोशल डिस्टेसिंग एवं सरकारी नियमों की पालना करते हुए समाज के प्रथम सावन उत्सव हेतु समाज की महिलाओं एवं युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किया

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.