January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर16अगस्त23*विकासखण्ड शिवराजपुर की ग्राम पंचायत छतरपुर एवं भीतरगाॅव की ग्राम पंचायत साढ एवं कोरथा का भ्रमण/निरीक्षण किया गया।

कानपुर16अगस्त23*विकासखण्ड शिवराजपुर की ग्राम पंचायत छतरपुर एवं भीतरगाॅव की ग्राम पंचायत साढ एवं कोरथा का भ्रमण/निरीक्षण किया गया।

कानपुर16अगस्त23*विकासखण्ड शिवराजपुर की ग्राम पंचायत छतरपुर एवं भीतरगाॅव की ग्राम पंचायत साढ एवं कोरथा का भ्रमण/निरीक्षण किया गया।

आज दिनांक 16-08-2023 को श्री सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर द्वारा विकासखण्ड शिवराजपुर की ग्राम पंचायत छतरपुर एवं भीतरगाॅव की ग्राम पंचायत साढ एवं कोरथा का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री रमेशचन्द्र, उपायुक्त, श्रम रोजगार, श्री कमल किशोर, जिला पंचायतराज अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी शिवराजपुर उपस्थित थे, स्थिति निम्नवत् पायी गयी-
1- ग्राम पंचायत छतरपुर विकासखण्ड शिवराजपुर- ग्राम पंचायत छतरपुर स्थित खेरेश्वर मन्दिर के समीप स्थिति तालाब को अमृत सरोवर के रुप में विकसित किया जा रहा था। पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा किये गये निरीक्षण के समय पिचिंग का कार्य, सेल्फी प्वाइंट विकसित किये जाने के निर्देश दिये गये थे, परन्तु 03 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी यह कार्य अभी तक पूर्ण न कराये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी श्री एस0एन0 कश्यप पर मन्द प्रगति से कार्य कराये जाने के कारण रोष व्यक्त करते हुये उक्त कार्यो को अधिकतम 01 माह में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। अमृत सरोवर पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा जमा किये गये कूडा-करकट को साफ न कराने एवं स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व पर अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण का कार्य सम्पन्न न कराने के कारण मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा रोष व्यक्त करते हुये श्री अमित कुमार, ग्राम विकास अधिकारी के निलम्बन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
2- ग्राम पंचायत साढ़ विकासखण्ड भीतरगाॅव- ग्राम पंचायत साढ़ स्थित पुतरिया तालाब/झील का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सचिव श्री ब्रजेश यादव, ए0पी0ओ0 श्री प्रभात त्रिपाठी उपस्थित थे। उक्त तालाब/झील में जल-जमाव व जलकुम्भी एवं सिंघाड़े की बेल पायी गयी, उपजिलाधिकारी नर्वल से समन्वय स्थापित कर तालाब/झील की पैमाइश कराकर अमृत सरोवर के रुप में विकसित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिये गये।
3- ग्राम पंचायत कोरथा विकासखण्ड भीतरगाॅव- ग्राम पंचायत कोरथा में बन रहे आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया गया। आवास परिसर में कराये जा रहे कार्यो से मुख्य विकास अधिकारी महोदय संतुष्ट थे, मौके पर पायी गयी
कुछ कमियों को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये, जो निम्नवत् है-
 आवासीय परिसर के मेन गेट पर बनाये गये स्लोप की ऊंचाई अधिक है, जिसे आवागमन में परेशानी हो रही है, स्लोप को ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
 आवासीय परिसर के अन्दर फलदार पौधों का पौधरोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
 आवासीय परिसर के समीप कार्नर में खाली पड़ी जगह पर पौधरोपण कराने के निर्देश दिये गये।
(रमेश चन्द्र)
उपायुक्त, श्रम रोजगार
कानपुर नगर।