January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हिसार हरियाणा16अगस्त23*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर असामाजिक तत्वों ने जलाई बाबा साहब की तस्वीर।

हिसार हरियाणा16अगस्त23*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर असामाजिक तत्वों ने जलाई बाबा साहब की तस्वीर।

हिसार हरियाणा16अगस्त23*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर असामाजिक तत्वों ने जलाई बाबा साहब की तस्वीर।

हिसार हरियाणा से जमील अहमद की रिपोर्ट यूपीआजतक।

हरियाणा के हिसार के थाना उकलाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस का जश्न संविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर जलाकर मानने की घटना बेहद घृणित मानसिकता का परिचायक होने के साथ-साथ ये बता रहा हैं कि देश को जातिवाद की जकड़न से आजादी मिलना अभी बाक़ी हैं। इस तरह का घृणित कृत्य स्वीकार नही किया जा सकता है।

@HissarPolice मामले को शीघ्र संज्ञान में ले और सख़्त कार्यवाही करें!