हरदोई14अगस्त23*कांवड़ियों की सेवा में शाहाबाद पुलिस, कोतवाल डीके सिंह ने परोसा भोजन।
सोमवार को कोतवाल डीके सिंह ने कई कावड़ यात्राओं पर पुष्प वर्षों कर,कांवड़ियों का किया स्वागत
हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली के कोतवाल डीके सिंह सोमवार को कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर ,भंडारे में भोजन कराया। पुलिस के लगाए एक शिविर में कोतवाल डीके सिंह कावड़ियों को भोजन परोसते नजर आ रहे हैं।
सभी कावड़िए पंचाल घाट घटियाघाट से गंगाजल लेकर गोला गोकरण नाथ जलाभिषेक करने के लिए जल लेकर निकल चुके हैं। कई कावड़ियों ने नर्मदा मंदिर में स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया, तो कई लोग ने बेहटा गोकुल स्थित शिव संकट हरण सकाहा में जलाभिषेक किया ।कावड़ियों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया जा रहा गया। वहीं भोलेनाथ की सेवा में निकले कावड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसी के चलते शिव भक्तों के कदम कदम की दूरी पर पुलिस कर्मी नजर आ रहे थे।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद शाहाबाद पुलिस ने कावड़ को सकुशल संपन्न कराने के लिए सावधानियां बरती हुई हैं। चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती करके नजर रखी जा रही है। पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कांवड़यों की सेवा में भी लगी हुई है।
More Stories
मुजफ्फरपुर14अगस्त25*राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मॉडल पंचायत के मुखिया बबिता देवी के घर पर E.D का छापा*
दिल्ली14अगस्त25*स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री का संबोधन देशभर में जोश और गर्व का माहौल पैदा करता है,
दिल्ली14अगस्त25*भारत और अमेरिका टैरिफ युद्ध के बीच पीएम मोदी चीन की यात्रा पर जाएंगे और एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे।