भागलपुर बिहार 08 अगस्त 2023
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,यू पी आज तक
पटना 07अगस्त23*अब नहीं खाना है धोखा, देना है बस पप्पू यादव को मौका।
बीते कुछ दिनों से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में कुछ ऐसी घटना घटित हुई है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर आमजन को प्रभावित किया है। कुछ घटनायें तो ऐसी हैं जो सीधे तौर यहां के कानून व्यवस्था को चुनौति देती नजर आयी है। चाहे वो मुजफ्फरपुर में आशुतोष शाही हत्याकांड हो या फिर कटिहार में पुलिस के फायरिंग से दो लोगों की मृत्यु का मामला में हो, इन सब मामलों आम पब्लिक को जान-माल के नुकसान के साथ-साथ कई प्रकार के आर्थिक और सामाजिक क्षति भी हुई। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इन सबके बीच कोई भी सत्ताधारी नेता और विपक्ष का नेता मुसीबत झेलते लोगों के दरवाजें पर झांकने तक नहीं गये, कुछ गये भी तो बस खानापूर्ति करने। चुनाव के समय जो नेता लोगों के घर के दहलीज का मिट्टी तक खोद देते हैं, चुनाव खत्म होते ही सामान्य दिनों में किसी भी मुसीबत में ये स्वार्थी नेता लोगों के तरफ झांकने तक नहीं आते।लेकिन इन सब स्वार्थी नेताओं के अपवाद पप्पू यादव हैं जो बीते दिनों बिहार के अलग-अलग हिस्सों में आमजन के कठिन परिस्थितियों में उनकी हर तरह की मदद की है। मुजफ्फरपुर में आशुतोष शाही हत्याकांड,बेगूसराय में बच्ची को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का मामला, मुजफ्फरपुर में वेश्यावृति के लिए लड़की को बेचे जाने का मामला हो या फिर मधेपुरा जिला के चौसा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम कलासन में देर रात हुई पुलिसिया जुर्म के खिलाफ आवाज उठाना हो, इन सब मामलों में पप्पू यादव ही एकमात्र नेता है जिन्होंने पीड़ित लोगों को हरसंभव आर्थिक और प्रशासनिक मदद कर सही मायने में जननेता का मिसाल पेश किया है।
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न