*ब्रेकिंग न्यूज़*
*दिबियापुर /औरैया*
औरैया07अगस्त23*दिबियापुर पुलिस ने 13 लाख रुपए की टप्पे बाजी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
दिबियापुर से सत्यप्रकाश बाजपेयी की रिपोर्ट यूपीआजतक।
गिरफ्तार अभियुक्त शशि कुमार पुत्र हजारीलाल निवासी नगला महादेव देव खेड़ा थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद
फर्जी सोने के सिक्के दिखाकर सस्ते में दिलवाने के नाम पर करता है ठगी
राजस्थान में हींग बेचकर लोगों को फंसा कर दिबियापुर तक लाता है अभियुक्त गोपाल
राजस्थान में पीड़ित नरेंद्र सिंह चौहान को 2400 सिक्के को 13 लाख रुपए में तय की थी सौदा
वादी नरेंद्र चौहान निवासी राजस्थान सवाई माधोपुर ने दर्ज कराया था मुकदमा
फफूंद रेलवे स्टेशन के पास से 13 लाख रुपए की हुई थी टप्पे बाजी
4 लोगों ने मिलकर की थी टप्पे बाजी जिसमें एक अभियुक्त दिबियापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त शशि कुमार के पास से 1 लाख 90 हजार रुपये हुए बरामद
More Stories
*राजस्थान 7अगस्त25*में दर्ज मौसम अपडेट: 07 अगस्त2025*
दिल्ली07अगस्त25*मुझे भाजपा से कुछ नहीं चाहिए पर मुझे को अंतिम सांस तक भाजपा चाहिए महामंडलेश्वर स्वामी वृंदानंद महाराज जी
लखनऊ07अगस्त25*सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा