कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर 05 अगस्त *बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में होजरी कारखाना मालिक ने पैसा मांगने पर कारीगर को पीटा
पीड़ित की मां थाना बाबू पुरवा तहरीर देने गई थाने वालों ने पुलिस चौकी बेगम पुरवा भेजा चौकी बेगम पुरवा वालों ने घटनास्थल अजीत गंज होने के कारण एनएलसी चौकी भेजा चौकी में ताला लगा होने से पीड़िता को वापस लौटना पड़ा
पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर बी पी जोगदंड से लगाई न्याय की गुहार
आपको बता दें मकान नंबर 132/85ए बाबू पुरवा का रहने वाला मोहम्मद रहमान अजीतगंज नमक वाला हाता स्थिति होजरी कारखाना मालिक उजैफा के यहां काम कर रहा था
विगत 1 अगस्त 23को कारखाना मालिक उजैफा से मजदूरी का पैसा मांगा जिस पर कारखाना मालिक ने गंदी-गंदी गालियां दी गला दबाया और थप्पड़ों से पीटा
मोहम्मद रहमान घर आया और अपनी मां से आप बीती बताया मां ने उजाइफा को फोन किया तो उसने आजकल का बहाना बनाकर टाल दिया
आज पीड़ित महिला नाजिया बेगम थाना बाबू पुरवा जाकर तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने बेगम पुरवा चौकी भेजा बेगम पुरवा चौकी वालों ने घटनास्थल अजीतगंज का होने के कारण एनएलसी चौकी भेजा एनएलसी चौकी में ताला लगा होने कारण पीड़िता घर वापस लौट गई
पीड़ित महिला ने मीडिया के माध्यम से ईमेल ट्विटर के माध्यम से पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई की मांग की
आज पीड़ित महिला नाजिया बेगम पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड जी से उनके कार्यालय में मिलकर आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई पुलिस कमिश्नर ने थाना बाबू पुरवा पुलिस को एफ आई आर दर्ज करके कार्रवाई का आदेश जारी किया
More Stories
लखनऊ31जुलाई25*यूपी में मुख्य सचिव को लेकर आज साफ होगी तस्वीर
अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
गोरखपुर31जुलाई25*पुलिस विभाग की प्रताड़ना से पीड़ित 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोती पहुंची सड़क पर*