July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर02अगस्त2023*हिंदुओ के सम्मान में ,बजरंग दल मैदान में*

भागलपुर02अगस्त2023*हिंदुओ के सम्मान में ,बजरंग दल मैदान में*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।

भागलपुर02अगस्त2023*हिंदुओ के सम्मान में ,बजरंग दल मैदान में।

आज भागलपुर में बजरंग दल के द्वारा हरियाणा के मेवात में इस्लामिक जिहादियों के द्वारा बज्रमण्डल यात्रा के दौरान जो पथराव ओर गोलीबारी,आगजनी की गई एवं बिहार कैमूर,गया,दरभंगा नवगछिया एवं भागलपुर के पर्वती में माँ काली मंदिर पर जो जिहादियों के द्वारा पथराव किया गया वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसी निमित्त आज बजरंग दल के द्वारा देशभर के सभी जिला केंद्रों पर इस्लामिक जिहादियों का पुतला दहन,एवं विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस दौरान भागलपुर के स्टेशन चौक पर बजरंग दल के द्वारा इस्लामिक जिहादियों का पुतला दहन और आक्रोश मार्च का विरोध प्रदर्शन किया गया
इस दौरान बजरंग दल के महानगर सह संयोजक विश्वजीत कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा मेवात के नूह मे विश्व हिंदू परिषद के द्वारा जो ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाती रही थी उस पर हुए आगजनी, पथराव, गोलीबारी की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस दौरान 5 लोगो को गोली लगने मृत्यु हुई और दर्जनों बजरंगी यात्रा में सम्मिलित हुए श्रद्धालु घायल हुए इस्लामिक जिहादियों के द्वारा जो बजरंग दल को चुनौती दिया गया है वो बजरंग दल इस चुनौती को स्वीकार किया है बजरंग दल ने कहा कि मेवात को हिंदुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने देगे यह बजरंग दल ने ठाना है ऐसे जिहादी मानसिकता के लोगों को बजरंग दल समय आने पर सबक जरूर सिखाएगा
इस दौरन विरोध प्रदर्शन में रोहित रजक,योगेंद मिश्रा,सूरज प्रताप,गोपी,विष्णु यादव,रोहित,अशोक मिश्रा,बलराम,पारस कु,राजकमल,गौरव,सोनू,निवास मंडल,अर्जुन,राहुल,आनंद,रंजीत,बादल सहित पूरे जिले से सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.