इन्दौर13अगस्त21*कोरोना महामारी से समस्त मानवजाति की रक्षा के लिए पार्थिव शिवलिंग बनाकर पार्थेश्वर पूजन किया*
*दशोरा समाज महिला मंडल ने कोरोना महामारी से समस्त मानवजाति की रक्षा के लिए पार्थिव शिवलिंग बनाकर पार्थेश्वर पूजन किया*
इंदौर दशोरा समाज महिला मंडल ने हरियाली तीज के अवसर पर महालक्ष्मी मंदिर, उषानगर में पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन-अभिषेक करके भगवान पार्थेश्वर से समस्त मानवजाति की कोरोना संकट से मुक्ति हेतु प्रार्थना की। सुबह 11 बजे से महिला मंडल और समाज बंधुओ ने मंदिर प्रांगण में पहुंचकर पार्थिव शिवलिंग बनाये और दूध, दही ,सात प्रकार के रसों से रुद्राभिषेक किया। महाआरती के बाद काली मिट्टी से बने शिवलिंग का विसर्जन किया।
महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुधा रविन्द्र सुगंधी ने बताया कि पार्थेश्वर पूजन के साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बिल्ब पत्र एवं शमी के पौधों को मंदिर प्रांगण में लगाकर वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर सचिव ममता गुप्ता, रश्मि सुगंधी, रमा गुप्ता, सुमन सुगंधी, रजनी सुगंधी, राजकुमारी गुप्ता, प्रतिभा गौतम, सुधा दशोरा, अनीता गुप्ता ,अंजली दशोरा, अनीता गुप्ता ,ममता सुगंधी, रेणुका गुप्ता, वंदना सुगंधी ,सुलभा गुप्ता ………, दशोरा पंच अध्यक्ष कृष्णानंद सुगंधी, सचिव रविन्द्र सुगंधी, नवयुवक मंडल के सदस्य ……, और भगवान पार्थेश्वर भक्त समाज बंधु उपस्थित थे।
[12/08, 10:33 AM] +91 90098 52121: लक्ष्मी मंदिर इंदौर से रश्मि सुगंधी के साथ गणेश सोनी की रिपोर्ट
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया