पंजाब12जुलाई23*कबाडिय़ा कृष्ण लाल सहित दो चोरों को जेल भेजा
अबोहर, 12 जुलाई (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह, एएसआई विश्लेष कुमार ने े गंगा विहार से एंगलें चोरी करने के आरोपी कबाडिय़ा काला टिब्बा चकड़ा निवासी कृष्ण लाल पुत्र सुरजाराम व चोरी के आरोपी गुरअवतार सिंह उर्फ गोरा पुत्र गुरमेल सिंह, रवि कुमार उर्फ मिटठा पुत्र रामस्वरूप वासीी कैलाश नगर अबोहर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह, एएसआई विश्लेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने गंगा विहार से एंगलें चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 73, 9.7.23 भांदस की धारा 379, 411, आईपीसी के तहत कबाडिय़ा काला टिब्बा चकड़ा निवासी कृष्ण लाल पुत्र सुरजाराम व चोरी के आरोपी गुरअवतार सिंह उर्फ गोरा पुत्र गुरमेल सिंह, रवि कुमार उर्फ मिटठा पुत्र रामस्वरूप वासी कैलाश नगर अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो: 6 पुलिस पार्टी व आरोपी तथा बरामद ऐंगलें।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*