कानपुर10जुलाई23* ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं एक्रिपाम योजना, सस्य विज्ञान विभाग
च०शे०आ०कृषि एवं प्रौ०वि० वि०,कानपुर।
दिनांक- 10.07.2023
अधिकतम (डिग्री०से०) : 34.0 (-1.2)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 25.8 (-1.4)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 77 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 4.9 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा- उत्तर-पच्छिम
वर्षा (मि०मी०) : 5.4
पूर्वानुमान :
च० शे० आ० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कानपुर एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 10- 15 जुलाई 2023 को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है।
डॉ०यस०यन०सुनील पांडेय
कृषि मौसम वैज्ञानिक/नोडल ऑफिसर
[10/07, 8:58 pm] Monu shivrajpur: देश भर में मौसम प्रणाली:
दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान ऊपर बने हुए निम्न के केंद्र से, कोटा, सतना, डाल्टनगंज, बांकुरा और फिर पूर्व की ओर मणिपुर की ओर जा रही है। औसत समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है।
कृषि मौसम वैज्ञानिक
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*