कानपुर नगर07जुलाई23* चौबेपुर थाना में दबंगों के हौसले बुलंद दबंगों को नहीं है पुलिस प्रशासन का डर
कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गतआपको बता दें दबंगों ने एक गर्भवती महिला के साथ की छेड़खानी और उसके और उसके पति को बड़ी बेरहमी से पीटा आंचल गौतम पति करन गौतम निवासी सहज्योरा गांव थाना चौबेपुर की रहने वाली हैं आंचल गौतम का कहना है कि उनका उनके बगल के चचिया ससुर बनवारी गौतम के यहां कुछ रिश्तेदार आए हुए थे जिनका नाम राहुल गौतम पिता का नाम सुरेश गौतम उर्फ मोहित कुमार शिवा वह शिवम आंचल गौतम के साथ बड़ी बदतमीजी जान से मारने की धमकी बस सुलूकी की और बदतमीजी की उसके साथ उनके शरीर को टच करते हुए बड़ी बेशर्मी से उनके साथ बदतमीजी करते हुए कहा कि मुझे किसी का डर नहीं है तुम्हें जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा पति करन गौतम ने जब विरोध किया तो राहुल गौतम और मोहित कुमार ने करन गौतम और उनके पिता जी के साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट कर दी पुलिस ने राहुल गौतम पिता का नाम सुरेश गौतम उर्फ मोहित गौतम पर कार्यवाही कि पीड़ित का कहना है कि हमें इंसाफ नहीं मिला तो अगर हमें मिला तो कार्रवाई के लिए ऊपर तक की जाएंगे अब यह है कि खबर चलने के बाद आरोपियों पर क्या कार्यवाही प्रशासन करेगा
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*सेवा पखवाड़ा के अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ*
अनूपपुर28सितम्बर25*उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कानपुर देहात28सितम्बर25*धार्मिक आयोजन की गरिमा भंग करने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस की सख्ती*