पंजाब06जुलाई23*जीव रक्षा विभाग ने तीतर मारने वाले दो लोगों को अदालत में पेश किया, जेल भेजा
अबोहर, 06 जुलाई (शर्मा/सोनू): जीव रक्षा विभाग के अधिकारियों ने तीतर मारने वाले आरोपियों अनूपजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह व उसका बेटा मनशेर सिंह निवासी न्यु सूरज नगरी गली नंबर 5 अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। पिता-पुत्र को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी अनुसार अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्रोई सभा आल इंडिया के सीनियर उपाध्यक्ष रमेश बिश्रोई ने जंगली जीव विभाग के अधिकारियों को रात्रि करीब साढे 10 बजे सूचना दी कि शहर में एक ग्रे रंग की जीप में सवार दो लोग तीतरों को मारकर ला रहे है जिस पर विभाग के रेंज अधिकारी मंगत राम, ब्लाक अधिकारी मनजीत सिंह, वनगार्ड श्रीमती रमनदीप कौर, चालक सहीराम, अनमोल सिंह व महल सिंह ने हनुमानगढ रोड स्थित सिटी वाक माल के पास नाकाबंदी कर ली। उन्होंनें जब उक्त जीप को रुकवाकर जीप की तलाशी ली तो उसमें रखे संतरी व क्रीम रंग के लिफाफों में मारे गए 3 तीतर, 1 ऐयरगन, 121 छर्रे जो कि स्टील की डिब्बी में बंद थे बरामद हुए। जीप सवार लोगों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान अनूपजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह व उसका बेटा मनशेर सिंह निवासी न्यु सूरज नगरी गली नंबर 5 अबोहर के रुप में हुई। विभागीय टीम ने पकड़े गए लोगों को जीप सहित काबू करते हुए उनके खिलाफ जंगली जीव सुरक्षा एक्ट 1972 की धारा 9, 39, 50, 51 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिन्हें आज अदालत में पेश किय गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
फोटो:1, काबू किये गये पिता-पुत्र व बरामद सामान
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह