कानपुर05जुलाई23*पुलिस बनी भगवान, बचाई राजू की जान*
कानपुर। पुलिस कभी जाम खुलवाती है तो कभी अपराधियों को पकड़ती है और अगर बात किसी की जान की आ जाए तो फिर भगवान बनकर जान भी बचाती है। यह हम नहीं बल्कि थाना नौबस्ता क्षेत्र में हुई घटना में पीआरवी पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य बता रहा है।
थाना नौबस्ता क्षेत्र में
बीती रात PRV-4054 को समय 22:32 बजे कालर रवि राजपूत द्वारा सूचना संख्या 14113 पर आत्म हत्या की सूचना दी गई। कालर रवि ने बताया कि भाई राजू ने कमरा अंदर से बंद कर लिया है।
PRV कर्मी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और देखा कि कमरा अंदर से बंद है। कमांडर व चालक के द्वारा लात मार-मार कर गेट तोड़कर अंदर गए। तो राजू फांसी पर लटक रहा था। तुरंत ही कमांडर के द्वारा चाकू से रस्सी को काटा गया। सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया, काफी प्रयास के बाद राजू में कुछ हलचल हुई। तो PRV द्वारा पड़ोसी की कार से गाइड करते हुए तुरंत धन्वंतरि अस्पताल नौबस्ता में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। यह सराहनीय कार्य कमांडर कां. बृजेश कुमार सोलंकी, चालक सुमितनारायण द्वारा किया गया।

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।