कानपुर03जुलाई2023*निशुल्क बीएमडी जांच शिविर कैंप एवं निशुल्क परामर्श का आयोजन डॉ राहुल के द्वारा सम्पन्न हुआ।
कानपुर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
फुटकर दवा व्यापार मंडल के सौजन्य से निशुल्क बीएमडी जांच शिविर कैंप एवं निशुल्क परामर्श डॉ राहुल कपूर एमएस आर्थोपेडिक के द्वारा स्थान आर्यन मेडिकल स्टोर जवाहर नगर बालाजी चौक पर संपन्न हुआ। जिसमें 110 मरीजों ने निशुल्क जांच कराकर शिविर का लाभ उठाया। इस तरह के निशुल्क शिविर लगभग 2 वर्षों से निरंतर चल रहे हैं। शिविर में फुटकर दवा व्यापार मंडल चेयरमैन संजय मेहरोत्रा, संगठन मंत्री शेष नारायण तिवारी, प्रचार मंत्री नीरज गुप्ता एवं वरिष्ठ मंत्री राकेश गुप्ता उपस्थित थे।
फुटकर दवा व्यापार मंडल एवं दी दवा व्यापार मंडल कानपुर द्वारा आयोजित सेवा सम्मान समारोह जिसमें पिछले 5 वर्षों से कार्यरत औषधि निरीक्षक श्री संदेश मौर्य जी की भावभीनी विदाई एवं श्रीमती रेखा सचान जिनका कानपुर देहात के स्थानांतरण कानपुर नगर को किया गया उनके आगमन एवं स्वागत के उपलक्ष में एक आयोजन सिविल लाइन स्थित लिटिल शेफ मे किया गया जिसमें फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन श्री संजय मेहरोत्रा महामंत्री श्री प्रवीण बाजपेई संगठन मंत्री श्री शेष नारायण तिवारी मीडिया प्रभारी सुमित पावा वरिष्ठ मंत्री राकेश गुप्ता प्रभारी इरफान अहमद खान एवं दी दवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सैनी महामंत्री श्री नंदकिशोर ओझा संरक्षक श्री हरविंदर सिंह भल्ला एवं रोहित टंडन स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री राजेश गुप्ता महिला विंग अध्यक्ष रीटा गुप्ता महामंत्री श्रीमती दीपा मेहरा एवं कानपुर नगर के समस्त इकाइयों के अध्यक्ष एवं महामंत्री मौजूद थे
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 25 जनवरी25*अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कमाली दही चूड़ा भुज में हुए शामिल।
नई दिल्ली15जनवरी25*सोनिया गांधी ने किया नए काँग्रेस कार्यालय का उद्घाटन।
महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा