कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर01जुलाई23*मिश्रीलाल द्वारा मुझ पर लगाये गए आरोपी बेबुनियाद है-संजय सिंह
कुछ दिन पहले पनकी गंगागंज निवासी मिश्रीलाल द्वारा संजय सिंह पर हाउस टैक्स जमा करने के बहाने प्लॉट का एग्रीमेंट कराने का झूठा आरोप लगाया गया था
जांच के उपरांत पाया गया की जमीन का एग्रीमेंट मिश्रीलाल की माता जी के द्वारा संजय सिंह को किया गया तथा मिश्रीलाल स्वयं उपस्थित रहकर के गवाह बने जिसके सभी दस्तावेज मौजूद हैं
तथा चेक के द्वारा पैसा अपने खाते में लेने के भुगतान के सबूत भी उपलब्ध है
जांच से यह सिद्ध होता है कि मिश्रीलाल ने पैसे की उगाही के उद्देश्य से मनगढ़ंत आरोप लगाकर भ्रामक सूचना प्रशासन को तथा पत्रकारों को उपलब्ध कराई जबकि यह घटना पूर्णता असत्य थी
हमारा चैनल पूर्व में चलाई गई खबर का खंडन करता है तथा संजय सिंह पर किसी भी प्रकार का भूमाफिया का कोई मामला नहीं है

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*