कानपुर28जून2023*हिंदी माध्यम की ऑल इंडिया टॉपर आईएएस कृतिका मिश्रा का सम्मान समारोह.
गुरुकुल एकेडमी किदवई नगर कानपुर में आयोजित किया गया।
आयोजन की शुरुआत, मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई। भारत की सर्वोच्च परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग में कृतिका के हिंदी माध्यम से टॉपर होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। गुरुकुल Academy के निदेशक अभिषेक त्रिपाठी और professor आर एल सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कृतिका ने गुरुकुल Academy में अध्यन कर रहे बच्चों को, अपनी आईएएस बनने की जर्नी को विस्तार से बताते हुए सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बातचीत करते हुए उन्होंने अपने इस परीक्षा में सफल होने के टिप्स और अपनी यूपीएससी की जर्नी को साझा किया। इस अवसर पर उनके पिता डाक्टर दिवाकर मिश्रा उनकी माता शुष्मा मिश्रा , छोटी बहन मुदिता, गुरुकुल एकेडमी के निदेशक अभिषेक त्रिपाठी, , अवनीश त्रिपाठी, जी एस एक्सपर्ट आर एल सिंह, केशव अग्निहोत्री, प्रीती अग्निहोत्री , अरविंद, नवबीर बजाज, राधिका अग्रवाल, आयुषी सिंह, जय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
अभिषेक त्रिपाठी
डायरेक्टर
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*