भागलपुर27जून2023*विपक्ष की बैठक पर अश्वनी चौबे का तंज, बोले – भ्रष्टाचारियों की बारात आई लेकिन दूल्हा ही फेल*
भागलपुर सीएम नीतीश की अगुवाई में विपक्षी एकता की बैठक हुई, सभी दल के नेता पटना में एकजुट हुए और नीतीश कुमार को संयोजक बनाया गया, इस बैठक को हास्य का विषय बनाते हुए भाजपा ने तंज कसा है, भागलपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि ये भ्रष्टाचारियों की बारात आई थी लेकिन इस बारात में दूल्हा ही फेल है, बिना दूल्हे के बारात किस काम की, वहीं उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी कि सरकार 400 पार करेगी, और 2025 में बिहार में भी भाजपा की सरकार बनेगी।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..