कानपुर27जून2023*मदरसे में पढने वाली पूर्व छात्रा के साथ शारीरिक रुप से शोषण किये जाने, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा दी गई बाइट
*दिनांक 26-06-2023 को थाना बिठूर पर एक सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय मदरसे के एक मौलवी द्वारा उसी मदरसे में पढने वाली पूर्व छात्रा के साथ शारीरिक रुप से शोषण किया गया था , शिकायत पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बिठूर पर मुकदमा पंजीकृत कर व पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा दी गई बाइट।*
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए