भागलपुर27जून2023*पीरपैंती प्रखंड के ईशीपुर बाराहाट पंचायत के वार्ड नंबर 15 में पानी की बदहाली
पीरपैंती प्रखंड के ईशीपुर बाराहाट पंचायत के वार्ड नंबर 15 में पानी की बदहाली को देखते हुए पूर्व उप प्रमुख ने मारकंडी टोला पहुंचकर निरक्षण किया जिसमे न नल जल का पाइप बिछा है और न ही सरकारी चापाकल ठीक है वही ग्रामीणों के द्वारा कहा गया की हमलोगों को पानी की भारी किल्लत है हमलोग दस से पन्द्रह दिन में स्नान कर पाते है
वही राजीव पोद्दार समाजसेवी के द्वारा कहा गया की यहां पन्द्रह नंबर वार्ड सदस्य की भारी अनियमितता देखी जा रही है और बारा पंचायत के मुखिया का रवैया भी बहुत नदारद देखी जा रही है कही भी विकास नहीं सिर्फ लीपापोती की जा।रही है पंचायत में
वही मेवालाल मिश्रा समाजसेवी ने भी बहुत ही गुस्से में कहा की पंद्रह नंबर वार्ड में वर्तमान पीरपैंती प्रखंड के उप प्रमुख का घर है मगर है मगर यहां के जल नल या चापाकल पर कोई ध्यान नहीं है मगर पूर्व उप प्रमुख बबलू यादव ने कहा पीएचईडी विभाग के जेई को कॉल करने पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है मगर धरातल पर कोई चापाकल काम नहीं कर रहा है अगर ऐसा रहा तो जल्द ही हमलोग आंदोलन करेगें
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम