भागलपुर रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर27जून2023*पुलिस की हनक अपराधियों पर तनिक भी नहीं, पहले हुआ बम धमाका अब हुई लगातार 4 गोली फायरिंग, मोहल्ले में मचा हड़कंप*
भागलपुर में शनिवार की शाम जहां बम धमाके से दहला बवरगंज थाना क्षेत्र वही आज चार राउंड गोली चलने से मोहल्ले में हड़कंप मानो ऐसा प्रतीत हो रहा हो की थानेदारों का हनक अपराधियों पर नहीं दिख रहा दिनदहाड़े नशेड़ियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कभी भी हल्की-फुल्की विवाद पर गोली फायरिंग करने से पीछे नहीं हटते ताजा मामला बवर गंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर हरिजन टोला का है जहां नशे के कारोबारियों और नशेड़ीयों के बीच हल्की विवाद में लगातार 1 घंटे के अंदर शांम 5 बजे चार गोली फायर की गई हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी गोली चलने की सूचना पर मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*