स्किप्ट ..बहराइच {उत्तर प्रदेश}
ब्यूरो रिपोर्ट. राम निवास चंचल
बहराइच06अगस्त*धरने पर बैठे बसपा कार्यकर्ताओ के साथ पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले
एंकर .. बहराइच की पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले बहराइच के थाना जरवल क्षेत्र के करनईडीह गांव में वर्तमान SC प्रधान की हत्या के मामले में कार्यवाही ना होने के कारण नाराज परिजनों के साथ आज वह कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने देने के लिए बैठ गई हैं। उनका कहना है कि प्रधान की हत्या के मामले में अभी तक कोई निष्पक्ष जांच या कार्यवाही नहीं हुई है जिससे पीड़ित परिवार 29 तारीख से धरने पर बैठा है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों पर ही दबाव बनाया जा रहा है. उनका कहना है क्या हत्यारों को कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का संरक्षण प्राप्त है साथ ही उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी व r.s.s. की सरकार आई है तब से लगातार दलितों का शोषण हो रहा है और वह दरबदर भटक रहे हैं। उनका कहना है कि तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए नहीं तो यह धरना अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा।
वी ओ … आपको बता दें कि बहराइच में शहीद पार्क में बसपा के कार्यकर्ताओं ने थाना जरवल अन्तर्गत करनईडीह निवासी दलित प्रधान की 17 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिस पर अभी तक हत्या का खुलासा पुलिस नही कर पायी है उसको लेकर कल भाजपा की पूर्व सांसद सावित्री बाई फूले ने धरना प्रदर्शन किया था और आज बसपा के कार्यकर्ताओं ने उसी धरने में शामिल होकर हत्या के खुलासे को जल्द से जल्द करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की माँग कर रहे हैं।
बाइट. सावित्री बाई फूले {पूर्व सांसद बहराइच}
More Stories
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।
मुम्बई30अगस्त25*विश्व मानवाधिकार संगठन जागरूकता/शामिल होना।
कौशाम्बी30अगस्त25*रिज़वी डिग्री कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता बी.ए. बनाम बी.एस सी के बीच आयोजित*