मथुरा03जून2023*पोस्ट ऑफिस में महिलाओं के लिए शुरू हुई महिला सम्मान बचत पत्र योजना।
रिपोर्ट :~ रविकान्त मथुरा से यूपीआजतक।
भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से महिलाओं के लिए शुरू की महिला सम्मान बचत पत्र योजना। इस योजना में खाता खोलने के लिए 1 अप्रैल 2023 से स्कीम लागू की है जिसके लिए कोई भी महिला एक हजार रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं जिसकी समय सीमा 2 साल के लिए रखी गई है. वहीं महिलाओं को इसमें पैसा जमा कराने पर 7.5% चक्रवर्ती व्याज देय मिलेगा। इस खाते को खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड दस्तावेज के साथ ही दस्तावेज मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है साथ ही नॉमिनी का नाम भी आवश्यक है जिससे कि कभी भी कोई भी दुर्घटना किसी के साथ होती है तो उसके नॉमिनी को उसका पैसा पोस्ट ऑफिस द्वारा भुगतान किया जा सके।
बाइट :~ आरएस शर्मा एसएसपी पोस्ट ऑफिस
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,