May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा03जून2023*कोठी मीना बाजार की भूमि पर भूमाफियाओं की नजर।

आगरा03जून2023*कोठी मीना बाजार की भूमि पर भूमाफियाओं की नजर।

आगरा03जून2023*कोठी मीना बाजार की भूमि पर भूमाफियाओं की नजर।

मथुरा से रिपोर्टर रविकान्त की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

 

मान्यवर ज्ञात हो कि आगरा शहर के मध्य में कोठी मीना बाजार है और कोठी मीना बाजार के मैदान पर लगता है अब भू माफियाओं की नजर आ चुकी है तभी तो उनके सहयोग में नगर निगम पूरी शिद्दत के साथ अपने अधिकारियों को वहां के तालाब को भरने की इजाजत दे दी है दुनिया भर का कूड़ा कोठी मीना बाजार के तालाब में डाला जा रहा है और उसे बंद करने का प्रयास हो रहा है जबकि माननीय सांसद और माननीय विधायक कम मंत्री का घर वहीं पास में है इसके बावजूद भी अधिकारी नियमों के विपरीत शहर के बीचो बीच में कूड़ा डाल के तालाब को बांटने में लगे हुए हैं जबकि कोर्ट के भी आदेश हैं कि तालाबों को बंद नहीं किया जा सकता है उनको बंद करने का एक आगरा नगर निगम का जोरदार प्रयास चालू है जिसके विरोध में यह वीडियो और कुछ फोटोग्राफ आपको भेज रहा यदि आप अपने सम्मानित समाचार पत्र अथवा चैनल पर स्थान देंगे तो बड़ी कृपा होगी क्योंकि अधिकारी मोटी रिश्वत लेकर इस प्रकार के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं शहर उनका नहीं है शहर हमारा है पर हम अपने शहर को बर्बाद होते हुए नहीं देख सकते
*कपिल बाजपेई*
पूर्व पार्षद एवं पूर्व जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी आगरा

About The Author