ग्वालियर26मई2023*पाक्सो एक्ट के प्रकरण में राजस्थान से फरार बदमाश को किया गिरफ्तार।
*क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने पाक्सो एक्ट के प्रकरण में राजस्थान से फरार बदमाश को 315 बोर की 01 रायफल व 06 जिंदा राउंड सहित किया गिरफ्तार*
🔴 *पकडे गये बदमाश के पास से 315 बोर की 01 रायफल व 06 जिंदा राउंड किये बरामद*
ग्वालियर। 26.05.2023 *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी व ईनामी व अवैध हथियार को रखने वाले बदमाशों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। क्राईम ब्रांच ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान के पोस्को एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा बदमाश थाना सिरोल क्षेत्रांगर्त ड्रीम पब्लिक स्कूल सिद्ध बाबा मंदिर न्यू हुरावली मेहरा टोल के पास हथियार लेकर किसी संगीन वारदात करने की नीयत से खड़ा है। उक्त सूचना पर से *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* द्वारा क्राईम ब्रांच टीम को उक्त फरारी बदमाश को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमरसिंह सिकरवार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर के बताये स्थान थाना सिरोल क्षेत्रांतर्गत ड्रीम पब्लिक स्कूल सिद्ध बाबा मंदिर न्यू हुरावली मेहरा टोल के पास कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति हाथ में हथियार लेकर खडा हुआ दिखा। जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति के पास से 315 बोर की लोडेड रायफल मिली। पकडे गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से 05 जिन्दा राउण्ड मिले जिनके संबंध में पुलिस द्वारा वैध लायसेंस मांगा गया तो उसके पास वैध लायसेंस न होना पाया गया। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। पकडे गये बदमाश से पूछताछ में उसने खुद को चांदपुरा जिला धौलपुर राजस्थान का रहने वाला बताया। उसने बताया कि वह राजस्थान के थाना बाडी में अपराध धारा 376,376(घ), 363,366,34,भादवि, 4/6 पाक्सो एंव एससी एसटी एक्ट के प्रकरण में फरार वारंटी है। वह पुलिस बचने के लिये ग्वालियर में ग्राम हुरावली थाना सिरोल में छिपा हुआ था। पकडे गये बदमाश के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार, उनि0 पूनम कटारे, प्र.आर0 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 रूपेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुमित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
More Stories
जम्मू 09मई25: द्रास में भी हैवी सेलिंग शुरू हो गई है।
अयोध्या09मई25*सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, अयोध्या धाम स्थित संत गुरु रविदास सत्संग भवन का करेंगे लोकार्पण,
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*