[03/08, 12:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*पटरंगा पुलिस ने भैंस चोरी व डकैती की योजना बनाते तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने भैंस चोरी व डकैती की योजना बनाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह व हाइवे चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव अपनी पुलिस टीम के साथ अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहे थे।तभी मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि कुछ सन्दिग्ध लोग पुरायं के जंगल के पास किसी के इंतजार में खड़े हुए हैं।सूचना मिलते ही पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह व हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव,उपनिरीक्षक सुधीर कुमार व का0 राम कुमार यादव,मुकेश कुमार,पंकज कुमार,राम किसुन,रामाश्रय यादव,अभिषेक कुमार,संदीप कुमार,जीत बहादुर यादव,कमलेश यादव ने पुलिस टीम के साथ पुराय के जंगल में पहुंचकर भैंस चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने की तैयारी बना रहे तीन व्यक्तियों को एक पिकअप,एक मोटरसाइकिल व एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिंदा करतूस व एक अदद लोहे की राड व एक अदद डंडा के साथ घेर कर गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सगीर अहमद पुत्र सहजाद निवासी ग्राम हरिहर पुर बलैया कोतवाली रूदौली,राम सजीवन पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम रानी कटरा थाना टिकैतनगर जिला बाराबंकी,मोहम्मद फारूक पुत्र आबिद निवासी ग्राम हैदरगंज शहबाजपुर कोतवाली रुदौली को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से एक पिकअप यूपी 42सीटी 0724,एक अदद मोटरसाइकिल डीएल4एस एन डी9498,एक तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12बोर,एक अदद लोहे की राड व एक अदद लकड़ी का डंडा बरामद हुआ है।उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों पर मुअसं 174/21की धारा 399/402/ व 175/21व धारा 3/25 आयुष अधिनियम पंजीकरण कर जेल भेज दिया गया है।
[03/08, 12:35 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
*सपा से टिकट के 13 दावेदारों की हुई संयुक्त बैठक*
*बैठक में रुश्दी मियां को नही किया गया आमंत्रित*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधान सभा क्षेत्र से सपा का टिकट मांग रहे 13 दावेदारों की संयुक्त बैठक चेयरमैन जब्बार अली की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सबको है।पार्टी जिसको भी टिकट देगी उसका साथ दिया जायेगा।
सपा के जिला सचिव मो0 रईस खाँ ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुशासन से त्रस्त जनता इस बार सपा की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।उन्होंने उपस्थित टिकट के दावेदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग निश्चिंत रहिये इस बार पार्टी आप सभी लोगों के बीच मे से ही किसी को टिकट देगी।बैठक में युवा नेता मो0 अली,उमेश चन्द यादव,डाक्टर पुष्कर,मो0 आरिफ,सरफराज नसरुल्ला,अनित शुक्ला,विनोद लोधी,राम अभिलाष यादव,राम नरेश गुप्ता,अंशुमान सिंह यादव,जहीर खान आदि लोग उपस्थित थे।पूर्व विधायक व प्रबल दावेदार अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां को बैठक में नही बुलाया गया था।
[03/08, 3:00 PM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या
अब बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाहनों का नहीं होने पाएगा क्रय विक्रय। परिवहन विभाग ने बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के वाहनों के स्थानांतरण पर लगाई रोक। यात्री वाहनों के बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के संचालन परिवहन विभाग शिकंजा कसने की कर रहा तैयारी।
[03/08, 3:00 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ –
मिशन रोज़गार के तहत बड़ा कार्यक्रम आज ।
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे लोकभवन ।
– सीएम योगी देंगे 50 SDM को देंगे नियुक्ति पत्र ।
– सभागार में यूपी सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) वर्ष 2019 में चयनित 50 डिप्टी कलेक्टरों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे ।
– सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और मंत्री सुरेश खना भी मोजुद ।
– चयनित उपजिलाधिकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभियर्थियो को निशुल्क को कोचिंग के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में योगदान भी देंगे ।
[03/08, 3:00 PM] Abdul jabbar Ayodhya: सुलतानपुर-फ़्लैश-
शुभम पांडे हत्याकांड के 25,000 इनामिया बदमाश हिमांशु सिंह की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़,
शातिर बदमाश हिमांशु के पैर में लगी पुलिस की गोली,
बैंक फ्रेंचाइजी परिसर में घुसकर वहां मौजूद शुभम पांडे की लूट के बाद गोली मारकर की गई थी हत्या,
मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक सिपाही को भी लगी गोली,
घायल सिपाही और बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती,
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र बोले, अपराधियों के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई,
जख्मी हालत में अस्पताल भेजा जा रहा इनामिया,
कादीपुर कोतवाली के कादीपुर सूरापुर रोड पर हुई मुठभेड़।
[03/08, 3:00 PM] Abdul jabbar Ayodhya: राजधानी के दो मंदिरों में धमकी भरा पत्र भेजने का मामला
अलीगंज के हनुमान मंदिर व हसनगंज के मनकामेश्वर मठ में भेजे गए थे धमकी भरे पत्र
पत्र में हिन्दू महिलाओं को लेकर भी लिखे गए थे अपशब्द
14 अगस्त तक पकड़े गए संदिग्धों को छोड़ने के लिए कहा गया था
न छोड़ने के स्थित में मंदिर व आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की दी गई थी धमकी
सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी में दिखे संदिग्धों को पुलिस ने उठाया
पत्र मिलने के बाद से राजधानी के मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
[03/08, 3:00 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *लखनऊ में शुरू हुई फिल्म खुदा हाफिज 2 की शूटिंग*
फिल्म शूटिंग के उद्घाटन में पहुंचे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा यूपी में हो रहा है फिल्म जगत का विकास
शाहनवाज हुसैन बोले बिहार की फिल्मों को भी मिलेगी नई पहचान
वजीरगंज स्थित क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज में चल रही है शूटिंग
फिल्म के लीड कलाकार विद्युत जामवाल ने सिद्धार्थ नाथ सिंह और शाहनवाज हुसैन का किया स्वागत।
[03/08, 3:00 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट
अयोध्या की जानी मानी समाजसेविका रत्ना जायसवाल हिन्दू महिला सभा अयोध्या की जिला उपाध्यक्ष मनोनीत
———————————————————-
अखिल भारत हिन्दू महासभा से महिलाओं को जोड़ने और महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए अभियान आरम्भ करने हेतु हिन्दू महिला सभा का गठन किया गया है, आज उसी कड़ी में हिन्दू महिला सभा अयोध्या का विस्तार करते हुए हिन्दू महिला सभा अयोध्या की जिलाध्यक्ष रजनी सिंह द्वारा अयोध्या की जानी मानी समाजसेविका रत्ना जायसवाल को हिन्दू महिला सभा अयोध्या का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
यह जानकारी आज जारी बयान में हिन्दू महासभा अयोध्या जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने दी।
रत्ना जायसवाल ने अपने मनोनयन पर हर्ष प्रकट करते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी,प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी,हिन्दू महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष बबिता यादव,प्रदेश महामंत्री आरती यादव,जिलाध्यक्ष अयोध्या राकेश दत्त मिश्र,जिलाध्यक्ष हिन्दू महिला सभा रजनी सिंह,महामंत्री रेनू सिंह सहित सम्पूर्ण राष्ट्रीय,प्रदेश एवं अयोध्या जिला कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो उत्तरदायित्व सौंपा गया है उसका निर्वहन वो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगी।
जिलाध्यक्ष रजनी सिंह ने रत्ना जायसवाल को शुभकामनाएं देते आशा व्यक्त की हैं कि अयोध्या की हिन्दू महिला समाज उनके नेतृत्व में एकजुट होकर राष्ट्र को मजबूती प्रदान करेगी।
जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने रत्ना जायसवाल को शुभकामनाएं दी और रत्ना जायसवाल को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि उनके हिन्दू महासभा में शामिल होने से हिन्दू महासभा सशक्त होगी और महिला समाज में हिन्दू महासभा का वर्चस्व स्थापित होगा।
[03/08, 3:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *पत्रकार समाज कल्याण समिति अयोध्या मंडल कमेटी द्वारा संगठन के द्वितीय स्थापना दिवस व संस्थापक /अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल के जन्म दिवस पर कार्यक्रम संपन्न हुआ*।
=================
*संगठन ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सरकार से की मांग*।
=================
*अयोध्या क्रांतिकारी पत्रकार दल बहादुर पांडे मंडल अध्यक्ष जिला अयोध्या*!
================
आज दिनांक 2 /8/2021अगस्त को पत्रकार समाज कल्याण *समिति के मंडल कमेटी व जिला कमेटी द्वारा संगठन के द्वितीय स्थापना दिवस व संस्थापक /अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल जी का 46 हुआ जन्मदिवस पर* *अयोध्या की पावन भूमि क्षेत्र भगवान श्री राम की नगरी में मंगलम गेस्ट हाउस फैजाबाद के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से और बड़े हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस श्री सूरजभान बघेल का जन्मदिन दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे दल बहादुर पांडे और संचालक हरिओम श्रीवास्तव व पवन गांधीअलीगढ़ और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सूरजभान* *बघेल व प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा जी प्रदेश उपाध्यक्ष जी व अरुण कुमार आचार्य आज सभी वरिष्ठ जनों ने अपने संबोधन में कहा की पत्रकार समाज कल्याण समिति एक वट वृक्ष के रूप में विशालकाय बन करके खड़ा हो गया है! जो आज 75 और जिले में हमारी टीम काम कर रही हैं लगभग 20000 लोग* *इस संस्था में जुड़ चुके हैं! मात्र अभी 2 साल का समय बीता हुआ है और जमीन से लेकर के आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाने का कार्य हमारे संस्था के अध्यक्ष सूरजभान बघेल की टीम कार्य कर रही है जो हमारे पुत्र के समान और भाई के समान कंधे से कंधा मिलाकर कदम से कदम मिलाकर कर साथ चलने के लिए खड़े हुए हैं ।मंडल अध्यक्ष दल बहादुर पांडे ने अपने संबोधन में कहा है हमारा संगठन पत्रकार* *सुरक्षा कानून को लेकर सरकार से आठ सूत्रीय मांग करता है। पत्रकारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान हो, पत्रकारों पर जगह जगह पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं ,पत्रकारों पर जगह-जगह हो रहे हमलो के मामले में तुरंत कार्यवाही हो और आरोपियों की* *तुरंत गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेजा जाए। कोरोना को लेकर लोगों की हर जगह संभव मदद करता है और कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों के परिवारों की समस्या को लेकर भी सरकार से मांग की थी।और इस भ्रष्ट शासन तंत्र कॉल में अत्याचार तानाशाही हिटलर शाही ब्रिटिश अंग्रेजों के शासन काल जैसी नीति को अपना रही है यह भाजपा* *सरकार के तंत्र शाही लोग सबसे ज्यादा पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है तो भाजपा के शासनकाल में हो रहा है। हमारे वरिष्ठ साथी संपादक देवराज मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में कहा है कि पत्रकार एकता में सबसे बड़ी ताकत होती है कलम में वह ताकत होती है जिसे चाहे बर्बाद कर दे जिसे चाहे आबाद कर दे एक ना एक दिन पत्रकार के सामने सभी को झुकना पड़ता है और घुटने टेकने पड़ते हैं पत्रकार एक ऐसा शब्द है जो संविधान का चौथा स्तंभ है अर्ध पूर्ण रूप आजाद होने के बाद संविधान को चार भागों में बांटा गया है न्यायपालिका*, *कार्यपालिका ,विधायिका ,मीडिया पत्रकार समाज का आईना होता है वह चाहे प्रिंट मीडिया हो चाहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो पत्रकार का काम मात्र जनता की समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम और सरकार की आवाज को जनता के बीच में रखने का काम करता है पत्रकार और इस उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष तुफैल अहमद ,प्रदेश सचिव सत्येंद्र पांडे , दिलीप तिवारी मंडल महासचिव, यादवेंद्र मोहन मंडल उपाध्यक्ष ,हरिओम श्रीवास्तव ,संजय यादव ,सुधीर बंसल ,दीपक पाठक ,अनिल उपाध्याय ,देव कांत तिवारी, पवन* *उपाध्याय ,जयप्रकाश तिवारी, ओंकार मिश्रा जिला महासचिव ,जयप्रकाश वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरजा प्रसाद शुक्ला ,कासिम अली ,रामनाथ मिश्रा , दीपक ,धीरज साहू, फतेह खान , हरिमोहन दुबे जिला अध्यक्ष अकबर पुर, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्वेता तिवारी, डॉक्टर संतोष कुमार पांडे ,सरिता बंसल, अनुपम पांडे ,और हमारे अन्य जिलों से आए हुए तमाम मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अकबर पुर, गोंडा ,बस्ती ,अलीगढ़ ,सीतापुर ,निजामाबाद ,तमाम साथी अन्य पत्रकार पत्रकार गण बंधु मौजूद रहे*।
[03/08, 3:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *लखनऊ*
*मोहर्रम के सिलसिले में जारी दिशानिर्देश को लेकर छिड़ा विवाद*
लगातार डीजीपी के दिशा निर्देश पर शिया समुदाय के ओलमा मीटिंग और बैठक कर रहे हैं
इस तरह की भाषा का इस्तेमाल भविष्य में पहली बार किसी बाड़े अधिकारी डीजीपी ने किया है
जीसकी वजह शिया कौम को ठेस पहुंची है
कल मौलाना यासूब अब्बास ने अपने आवास पर कॉन्फ्रेंस कर 8 अगस्त को सारी शिया कमेटी से डीएम को ज्ञापन सौंपने की अपील की है
वही अखिल भारतीय शिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतहर हुसैन आबिदी व ज़ाकिर हुसैन राष्ट्रीय महासचिव ने मोहर्रम पर जारी दिशानिर्देश का विरोध करते हुए कहा अगर जारी दिशानिर्देश को नहीं बदला गया
तो अखिल भारतीय शिया फाउंडेशन जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा
वक़ार®हुसैन POJ NEWS
[03/08, 3:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: आईएएस में प्रमोशन के कोटा बढ़ना चाहिए और योग्यता अनुसार जल्द अवसर मिलना चाहिए- खन्ना
सफलता किसी चुनौती से कम नहीं-दिनेश शर्मा
यूपी में मुश्किल से जाति, धर्म और साम्प्रद से आगे बढ़ रहे हैं-दिनेश शर्मा
सीएम योगी आदित्यनाथ वितरित कर रहे हैं नियुक्ति पत्र
नव चयनित उप जिलाधिकारियों को वितरित कर रहे नियुक्ति पत्र
सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन
2019-20 के नवचयनित पीसीएस अभ्यर्थियों को बधाई-सीएम योगी
यूपी लोक सेवा आयोग को समयबद्ध ढंग से पूरी करने के लिए बधाई-सीएम योगी
पहले यूपी की चयन प्रक्रिया कलंकित थी-सीएम योगी
कई नियुक्तियों को न्यायालय को जांच का आदेश देना पड़ा था-सीएम योगी
पिछली सरकारों की शरारत का भुगतभोगी युवा होता था-सीएम योगी
भर्तियों में भाई भतीजावाद हावी था-सीएम योगी
आज यूपी में सभी नियुक्ति पारदर्शिता के साथ हो रही-सीएम योगी
हमारी कोई भी चयन प्रक्रिया न्यायालय में लंबित नहीं है-सीएम योगी
किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रक्रिया में हस्तक्षेप का मौका नहीं मिलना चाहिए-सीएम योगी
आज पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से नियुक्ति हो रही-सीएम योगी
पहले नियुक्ति में अनिर्णय और अव्यवस्था थी-सीएम योगी
प्रदेश में योग्यता क्षमता और निष्पक्षता के साथ भर्ती कर रहे-सीएम योगी
सभी नागरिकों को न्याय मिले ये आपका दायित्व होगा-सीएम योगी
भारतीय प्रशासनिक सेवा की रीढ़ प्रादेशिक सेवाएं होती हैं-सीएम योगी
आधी से अधिक समस्याएं राजस्व से जुड़ी हुई होती हैं-सीएम योगी
प्रशासनिक अनिर्णय का शिकार आम आदमी होता है-सीएम योगी
किसी प्रकार की अव्यवस्था और दुर्व्यवस्था नहीं होनी चाहिए-सीएम योगी
सभी को न्याय मिलना चाहिए-सीएम योगी
न्याय आपकी कार्यपद्धति से झलकना चाहिए-सीएम योगी
हम समाज के लिए समस्या न बने समाज की समस्या सुलझाएं-सीएम योगी
मैं कही भी रहूं जनता दर्शन करता हु-सीएम योगी
मैं मुख्यमंत्री हूं मेरे पास बहुत काम हैं लेकिन मैं लोगों से मिलता हूं-सीएम योगी
मैं कही रहू जनता दर्शन करता हूं-सीएम योगी
यह कार्य हर एक अफसर करे तो समस्याएं खत्म हो जाएंगी-सीएम योगी
गलत काम का भंडाफोड़ जरूर होता है-सीएम योगी
गलत काम का परिणाम सस्पेंशन और बर्खास्तगी तक होता है-सीएम योगी
प्रशासनिक पद पर बैठा व्यक्ति अपने को प्रोटोकॉल से दूर रहे-सीएम योगी
पहले यहां ऐसी व्यवस्था थी कि युवा अपने आपको ठगा महसूस करता था-सीएम योगी
आज हमारी भर्ती पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है-सीएम योगी
हम किसी के काम मे हस्तक्षेप नहीं करते लेकिन तटस्थ रहकर समीक्षा करते हैं-सीएम योगी
पहले यूपी में कोई निवेश के लिए नहीं आता था-सीएम योगी
पहले निवेशक कहते थे हम यूपी में निवेश नहीं करेंगे-सीएम योगी
हमने खुद निवेशकों से संवाद किया-सीएम योगी
सिंगल विंडो पोर्टल से व्यवस्था को आगे बढ़ाया-सीएम योगी
आज लोगों को यूपी पर विश्वास हुआ-सीएम योगी
पहले इन्वेस्टर समिट में 4 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव प्राप्त हुए-सीएम योगी
[03/08, 3:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
आज कोरोना के खिलाफ चल रहे मेगा वैक्सीनेशन में राजधानी लखनऊ के 147 केंद्रों पर लगेगा टीका
इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 348 बूथ बनाए गए हैं।
इस दौरान लगभग 87 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
जिनमें 12 जिला स्तरीय अस्पताल 19 नगरी व ग्रामीण सीएचसी 20 पीएचसी और 81 वर्कप्लेस सहित 15 अन्य स्थानों पर टीकाकरण होगा।
सरोजनी नगर बूथ पर चार सौ लोगों का टीकाकरण होगा।
मेगा वैक्सीनेशन को लेकर सरोजिनी नगर सामुदायिक केंद्र पर वैक्सीन लगवाने वालों की काफी भीड़ दिखाई दी।
[03/08, 3:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: बाराबंकी-
*माफ़िया मुख्तार अंसारी के तीन इनामी गुर्गे गिरफ्तार,*
*अफरोज, फिरोज और सुरेंद्र शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*तीनों आरोपियों पर था 25-25 हज़ार का ईनाम*
*नगर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही*
[03/08, 3:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: सीतापुर.
निजी क्लीनिक के डॉक्टर की तलवार से काटकर नृशंस हत्या
हत्यारोपी ने तलवार से हाथ भी काटकर किये अलग
गर्दन सहित कई हिस्सों पर किये है ताबड़तोड़ वार
पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से किया गिरफ्तार
जमीन के पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या की आशंका
हरगांव थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुयी हत्या से हड़कंप।
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर