July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज18मई2023*दलित की जमीन पर दबंगों का कब्जा ,अधिकारी नहीं कर रहे हैं सुनवाई ।

प्रयागराज18मई2023*दलित की जमीन पर दबंगों का कब्जा ,अधिकारी नहीं कर रहे हैं सुनवाई ।

प्रयागराज18मई2023*दलित की जमीन पर दबंगों का कब्जा ,अधिकारी नहीं कर रहे हैं सुनवाई ।

👉 हाईकोर्ट के डायरेक्शन के बाद भी जब नहीं हुई सुनवाई, तो कोर्ट ऑफ कंटम में होने के बाद दबाव में आया प्रशासन । करेली थाना क्षेत्र के बीरमपुर का मामला ….

नायब तहसीलदार दक्षिणी के कारनामों से त्रस्त है जनता ,आखिर उसके कारनामों की कब होगी जांच । बता दें कि 2009 से चालू हुआ है मुकदमा । 1997 में अखलाक अहमद ने बनाया फर्जी मुक्तरेआम । फिर अपने चचेरे भाई के नौकर खुद्दी लाल s/0 मोहन निवासी काजीपुर को किया रजिस्ट्री । पीड़ित ने 30 मार्च 2022 को नायब तहसीलदार दक्षिणी अचिलेश सिंह के यहां दाखिल किया रेसटोरेसन । साल भर बीत गए ,इस मुकदमे में सिर्फ दो बार किया सुनवाई। बाकी 10 महीने लगती रही तारीख । सदर तहसील के बीरमपुर की आराजी संख्या 192 /2/1 , 82/3 4/1 , 89 /3/2 आदि में चल रहा है मुकदमा । पीड़ित हहु को हुबलाल व अर्जुनलाल पुत्र मातादीन की जमीन पर दबंग अखलाक अहमद आदि कर रहे हैं जबरन कब्जा । थाना करेली क्षेत्र का है मामला। पीड़ित ने दी कई बार थाने मे तहरीर ,नहीं हो रही है सुनवाई । पीड़ित ने माननीय उच्च न्यायालय से लाया डायरेक्शन, तब कागजातों में चढ़ाया गया एसडीएम द्वारा उसका नाम । लेकिन फिर सांठगांठ करके फर्जी मुक्तारे आम दिखाकर विरोधियों पर चढ़वा लिया नाम । पीड़ित में किया था कोर्ट ऑफ कंटम कब दबाव में आया था प्रशासन लेकिन फिर अधिकारियों की मनमानी एवं रिश्वतखोरी की वजह से नहीं मिल रहा है पीड़ितों को न्याय । दबंग ने मुख्तार ए आम के माध्यम से फिर अपने नौकर को कर दिया रजिस्ट्री ,मामला जांच का विषय ..

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.