मथुरा18मई2023*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा अपहृता को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 शिवशरण सिंह थाना जमुनापार मथुरा मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 164/2023 धारा 363/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना जमुनापार जिला मथुरा से सम्बन्धित अभियुक्त अमन पुत्र धर्मेन्द्र कुमार उर्फ सोनू निवासी पुराना भट्टा सरफू वाली गली लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष को दिनांक 17.05.23 को कोतवाली भरतपुर राजस्थान से अपहृता को बरामद कर अभियुक्त को समय 09.45 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी का समय, दिनांक व स्थान*
समय 09.45 बजे दिनांक 17.05.2023 स्थान– कोतवाली भरतपुर राजस्थान
*गिरफ्तार अभियुक्त*
अमन पुत्र धर्मेन्द्र कुमार उर्फ सोनू निवासी पुराना भट्टा सरफू वाली गली लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 164/2023 धारा 363/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना जमुनापार जिला मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 सूरज प्रकाश शर्मा थाना जमुनापार मथुरा
2. उ0नि0 शिवशरण सिह थाना जमुनापार मथुरा
3. है0का0 494 धर्मेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
4. म0का0 796 नीरु यादव थाना जमुनापार मथुरा

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..