पंजाब17मई23*20 बोतल अवैध शराब सहित काबू, जेल भेजा
अबोहर, 17 मई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई रेशम सिंह दौराने गश्त गांव पंजकोसी की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उससे 20 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान हरबिलास सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी दानेवाला संतकोसी के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
कौशाम्बी3सितम्बर25*ऑपरेटर की मनमानी से लावारिस हुआ समरसेबल पानी के लिए परेशान जनता*
प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*