October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा13मई2023*यमुना एक्सप्रेस-वे पर चैंकिग के दौरान अवैध गैर प्रान्त अंग्रेजी शराब व 106 पैटी बीयर सहित अभियुक्त गिरफ्तार।

मथुरा13मई2023*यमुना एक्सप्रेस-वे पर चैंकिग के दौरान अवैध गैर प्रान्त अंग्रेजी शराब व 106 पैटी बीयर सहित अभियुक्त गिरफ्तार।

मथुरा13मई2023*यमुना एक्सप्रेस-वे पर चैंकिग के दौरान अवैध गैर प्रान्त अंग्रेजी शराब व 106 पैटी बीयर सहित अभियुक्त गिरफ्तार।

मथुरा से रवि कांत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

*थाना मांट पुलिस द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे पर चैंकिग के दौरान आयसर कैन्टर नं0 UP85 AT 4599 में लदी हुई 202 पेटी अवैध गैर प्रान्त अंग्रेजी शराब व 106 पैटी बीयर गैर प्रान्त (कुल कीमत करीब 30 लाख रुपये) बरामद व एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी गिरफ्तार*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के निर्देशानुसार अवैध शराब व मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु दिये गये आदेश निर्देशो के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मांट प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 धीरज कुमार चौकी प्रभारी मांट टोल प्लाजा मय पुलिस टीम द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे नोएडा से आगरा की तरफ L.H.S. साईड मथुरा की तरफ आने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान दिनांक 12.05.2023 को मुखविर की सूचना पर यमुना एक्सप्रेस-वे मांट टोल प्लाजा से पहले 200 मीटर नोएडा की तरफ L.H.S पर आयसर कैन्टर नं0 UP85 AT 4599 में लदी 202 पेटी अवैध गैर प्रान्त अंग्रेजी शराब व 106 पैटी बीयर गैर प्रान्त सहित एक अभियुक्त 1. राजूलाल मीणा पुत्र कालूराम मीणा निवासी व्यास जी का बडला तहसील मांण्डलगढ थाना गंगरोप जिला भीलवाडा राजस्थान उम्र करीब 25 वर्ष 2.एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना मांट जनपद मथुरा पर मु0अ0सं0 84/23 धारा 60(1)/63/72 आवकारी अधिनियम थाना मांट अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त बरामदा माल की कीमत करीब 30,00,000 ( तीस लाख रुपये ) है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –*
1.राजुलाल मीणा पुत्र कालूराम मीणा निवासी व्यास जी का बडला तहसील मांण्डलगढ थाना गंगरोप जिला भीलवाडा राजस्थान उम्र करीब 25 वर्ष
2. एक बाल अपचारी

*पंजीकृत अभियोग–*
मु0अ0सं0 84/23 धारा 60(1)/63/72 आवकारी अधिनियम थाना मांट ।

*बरामदगी–*
01- 202 पेटी अवैध गैर प्रान्त अंग्रेजी शराब व 106 पैटी बीयर गैर प्रान्त (कीमत करीब 30 लाख रुपये)
02- वाहन आयसर कैन्टर नं0 UP85 AT 4599

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
01-प्र0नि0 प्रदीप कुमार थाना मांट मथुरा ।
02-उ0नि0 धीरज कुमार चौकी प्रभारी मांट टोल थाना मांट मथुरा ।
03-है0का0 450 सतीश कुमार थाना मांट मथुरा
04-का 1743 संजय मलिक थाना मांट मथुरा ।
05-का0 579 अंकित कुमार थाना मांट मथुरा ।

Taza Khabar