मथुरा 6/5/2023*
थाना हाईवे क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट का थाना हाईवे पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए दो शातिर लुटेरो को मय माल के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।*
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे के कुशल नेत्रत्व में उ0नि0 सुन्दर सिंह कसाना चौकी प्रभारी मण्डी द्वारा मय पुलिस बल के आज चेकिंग के दौरान ट्रान्सपोर्ट नगर तिराहा एनएच 19 सर्विस रोड से करीब 40 मीटर ट्रान्सपोर्ट नगर की तरफ रोड पर समय करीब 10.45 बजे दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से दिनांक 6/5/2023 को नौगांव बिजली घर के पास सौंख रोड से लूटा गया मोबाइल Realme c2 कम्पनी व एक सिम कार्ड व उक्त लूट में प्रयोग की गयी मो0सा0 हीरो डीलक्स न0 यूपी 85 बीयू 4716 बरामद हुई । उक्त लूट के सम्बन्ध में थाना हाईवे पर मु0अ0सं0 1-मु0अ0सं0 474/23 धारा 392 पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का विवरण*:
*आजाद पुत्र परभाती निवासी पालीखेडा थाना हाईवे जिला मथुरा उम्र करीब 34 वर्ष*
1-मु0अ0सं0 474/23 धारा 392/411 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2-मु0अ0सं0 188/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना हाईवे मथुरा ।
3-मु0अ0सं0 638/21 धारा 379/411 आईपीसी थाना गोवर्धन मथुरा ।
4-मु0अ0सं0 633/21 धारा 392/411 आईपीसी थाना गोवर्धन मथुरा
*शैलेश उर्फ भूरा पुत्र जयपाल सिंह निवासी पालीखेडा थाना हाईवे जिला मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष*
1-मु0अ0सं0 474/23 धारा 392/411 भादवि थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
2-मु0अ0सं0 638/21 धारा 379/411 आईपीसी थाना गोवर्धन मथुरा ।
3-मु0अ0सं0 633/21 धारा 392/411 आईपीसी थाना गोवर्धन मथुरा
*बरामदगी का विवरण*:
01 अदद मोबाइल Realme c2 कम्पनी व एक सिम कार्ड (सम्बन्धित मु0अ0सं0 474/23 धारा 392/411 भादवि)
01 मो0सा0 हीरो डीलक्स न0 यूपी 85 बीयू 4716 (उक्त घटना में प्रयुक्त मो0सा0)
*गिरफ्तार करने वाली टीम*:
1-प्रभारी निरीक्षक श्री उमेशचन्द्र त्रिपाठी थाना हाईवे मथुरा ।
2-उ0नि0 श्री सुन्दर सिंह कसाना चौकी प्रभारी मण्डी थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
3-है0कां0 1849 प्रेमपाल सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
4-है0कां0 1370 दिलीप सिंह पौनिया थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
5-है0कां0 1180 दुर्वेन्द्र सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा ।
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
हरदोई7जुलाई25*दिनदहाड़े फायरिंग से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, 07 घायल*
लखनऊ7जुलाई25*गोमतीनगर, फन मॉल के बाहर महिला कार चालक ने युवक को मारी टक्कर – हालत नाजुक