[02/05, 11:28 am] Archana Khanna: लखनऊ
परमिट नवीनीकरण में 72 लाख का हुआ घोटाला
RTO में बाबुओं के दबाव में 8 महीने तक दबा रहा घोटाला
आरटीओ कार्यालय में टेंपो परमिट नवीनीकरण में हुआ घोटाला
परमिट नवीनीकरण में 72 लाख रुपये का हुआ घोटाला
घोटाले की बात जांच रिपोर्ट में सामने आई है
आरटीओ को घोटाले की रकम वसूलने का जिम्मा सौंपा गया।
[02/05, 11:28 am] Archana Khanna: लखनऊ
आयुष अस्पतालों की जियो टैगिंग में हो गया खेल
चिकित्साधिकारियों ने भेज दी गलत लोकेशन
कुछ ने तो अपने घर के आस-पास की भेज दी लोकेशन
मामला पकड़ में आने पर 25 चिकित्साधिकारियों को नोटिस
चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने के बाद होगी कार्रवाई।
[02/05, 11:28 am] Archana Khanna: लखनऊ
LDA की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में करोड़ों का आवंटन घोटाला
LDA के अफसरों ने प्रभावशाली लोगों को एकमुश्त किया आवंटन
1 भूखंड से अधिक एक नाम पर नहीं हो सकता आवंटन
10 करोड़ रुपये से अधिक का किया गया एलडीए द्वारा खेल
प्राधिकरण के कुछ अफसरों ने लोगों को 7-7 भूखंड किये आवंटित
इनमें तमाम भूखंडों को बैक डेट पर किया गया आवंटित।
[02/05, 11:28 am] Archana Khanna: लखनऊ
रिवर फ्रंट घोटाले का मामला फिर आया सामने
पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, मुकुल सिंघल पर CBI का शिकंजा
दोनों पूर्व मुख्य सचिवों से पूछताछ के लिए मांगी अनुमति
CBI ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए दोनों से पूछताछ की मांगी अनुमति।
[02/05, 11:28 am] Archana Khanna: लखनऊ
लखनऊ समेत सात नगर आयुक्तों को जारी हुआ नोटिस
स्मार्ट सिटी के कार्यों में लापरवाही को देखते हुए जारी हुआ नोटिस
प्रमुख सचिव ने लिखा क्यों न प्रतिकूल प्रविष्टि दे दे
लखनऊ ,झांसी ,बरेली ,प्रयागराज को दिया गया नोटिस
सहारनपुर, मुरादाबाद ,अलीगढ़, को भी दिया गया नोटिस
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने जारी किया कारण बताओ नोटिस।
[02/05, 11:28 am] Archana Khanna: लखनऊ
छात्रवृत्ति घोटाले पर ED का समन
छात्रवृत्ति घोटाले ने ED ने हाइजिया ग्रुप के चेयरमैन इशरत हुसैन और उनकी पत्नी रचना जाफरी को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है
गिरफ्तार इज़हार हुसैन जाफ़री, अली अब्बास जाफ़री ,रवि गुप्ता की कस्टडी रिमांड 8 मई तक के लिए बढ़ गई है
[02/05, 11:28 am] Archana Khanna: लखनऊ
पहले चरण में दो दर्जन मंत्रियों की साख दांव पर,दोनों डिप्टी सीएम के क्षेत्र में पहले चरण पर होगा मतदान,चुनाव के परिणाम तय करेंगे लोकसभा चुनाव का माहौल।
[02/05, 11:28 am] Archana Khanna: झांसी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे झांसी
1.15 बजे पुलिस लाइन में उतरेगा
1.25 बजे क्राफ्ट मेला मैदान में सभा को करेंगे संबोधित
2.05 बजे वह वापस पुलिस लाइन जाएंगे
2.15 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे
पुलिस की सुरक्षा, कई जगह बैरियर लगाए गए।
[02/05, 11:28 am] Archana Khanna: लखनऊ
चुनावी मैदान में जोर आजमाइश का आखिरी दिन आज,शाम 6 बजे तक थम जाएगा चुनाव प्रचार,4 मई को होगा मतदान, रहेगी मतदान के दिन छुट्टी।
[02/05, 11:28 am] Archana Khanna: लखनऊ
अंसल मामले में LDA अफसरों से CBI टीम ने की पूछताछ.
UP सिंचाई विभाग की जमीन पर अंसल बिल्डर ने किया था कब्जा. CBI ने कब्जा की गई जमीन की जांच की शुरू लाइसेंस और नक्शे से संबंधित सभी कागजात किए जब्त
HC ने सिंचाई विभाग की भूमि मामले में जांच के दिये थे आदेश।
[02/05, 11:29 am] Archana Khanna: दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
गृह सचिव अन्य एजेंसी से जांच का आदेश नहीं दे सकते-SC
पुर्नजांच या आगे की जांच का आदेश नहीं दे सकते-SC
पुर्नजांच का आदेश देने का अधिकार नहीं है-सुप्रीमकोर्ट
पुर्नजांच के लिए मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति आवश्यक-SC
विचाराधीन मामले में एक व्यक्ति की हत्या शामिल थी
जिसमें जांच जिला अपराध शाखा को स्थानांतरित की गई थी
सचिव गृह ने CBCID से आगे की जांच का आदेश दिया था।
[02/05, 11:29 am] Archana Khanna: अयोध्या
DM नीतीश के खिलाफ वारंट जारी
अवमानना मामले में जमानती वारंट जारी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया।
[02/05, 11:29 am] Archana Khanna: लखनऊ
समरसता अभियान चलाएंगे RLD चीफ जयंत चौधरी
19 मई से 3 जून तक अलग-अलग जिलों में जाएंगे
विधानसभा क्षेत्रों में जयंत चौधरी के होंगे कार्यक्रम
19 और 20 मई को बागपत में रहेंगे जयंत चौधरी
23 मई धनौरा, 24 मई को नौगांवा में रहेंगे जयंत
26 मई फतेहपुर सीकरी, 27 मई को आगरा ग्रामीण
30 मई मुरादनगर, 31 मई को मोदीनगर में रहेंगे जयंत
2 जून बिजनौर और 3 जून को चांदपुर में रहेंगे जयंत
[02/05, 11:29 am] Archana Khanna: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया ट्वीट-
उत्तरप्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023
मेगा रोड शो
दिनांक- 2 मई, दिन: मंगलवार
समय- सुबह 09:00 बजे
कल महाराज सिंह पार्क, हरदोई से भाजपा प्रत्याशी श्री सुख सागर मिश्र जी के समर्थन में मेगा रोड शो की शुरुआत करूँगा। आप सभी से आग्रह है कि रोड शो में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं।
[02/05, 11:29 am] Archana Khanna: लखनऊ
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में होगी सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई करेंगे सिविल जज
HC ने पुनरीक्षण याचिकाओं को कर दिया था निस्तारित
हाईकोर्ट ने सिविल जज की अदालत में वापस भेजा मामला
[02/05, 11:31 am] Archana Khanna: मेरठ
स्टाफ नर्स के पदों पर फर्जी नियुक्ति
90 पदों पर CMO के नाम से फर्जी नियुक्ति
फर्जी नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
CMO ने प्रकरण की शिकायत पुलिस से की
युवाओं से ठगी की जताई जा रही संभावना।

More Stories
बाँदा30अक्टूबर25तेज रफ्तार डम्फर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए हैं,
मुम्बई30अक्टूबर25*मुंबई के पवई इलाके में स्थित , RA स्टूडियो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
लखनऊ30अक्टूबर25*एल आर कुमार , आईजी कानून-व्यवस्था की प्रेस कॉन्फ्रेंस