इटावा01अगस्त21*युवा अधिवक्ता धर्मेन्द्र यादव की करेंट लगने से मौत
भरथना*ब्रेकिंग न्यूज़ -बड़ी खबर -दुखद खबर ———–
भरथना विद्युत विभाग की घोर लापरवाही विद्युत जर्जर व्यवस्था के कारण युवा अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव उम्र लगभग 35 साल पुत्र स्वर्गीय श्री जिलेदार सिंह यादव निवासी गणेश राइस मिल भरथना की हुई करंट लगने से दुखद मृत्यु l
राम नरेश पोरवाल ब्यूरो चीफ यूपी आजतक इटावा
भरथना रिपोर्टर -अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक
भरथना आज दिनांक 01/08/2021 रविवार मैं प्रातः काल समय लगभग 8:00 बजे के आसपास स्थान गणेश राइस मिल भरथना मैं युवा अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव अपनी भैंस (पड़िया) जानवर को बचाने जो बिजली के करंट से तड़प रही थी बचाने के लिए दौड़ा और बचाते वक्त वह भी बिजली के तारों में दौड़ते करंट के कारण युवा अधिवक्ता की वही घटनास्थल पर दुखद मृत्यु हो गई आनन- फानन मोहल्ले के लोगों मैं चीख-पुकार मच गई। करंट से हुई मृत्यु की दुखद घटना की जानकारी करने पर पता चला की बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण कल भी इसी तरह के करंट से एक लड़के की बाहों में चोट आई और हाथ टूटने की जानकारी उपस्थित लोगों ने दी ।
लेकिन बिजली विभाग ने किसी भी तरह की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा आज पुनः विद्युत लाइनों में दौड़ते करंट के कारण युवा अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव की मृत्यु हो गई मृतक धर्मेंद्र यादव के पिता जो पुलिस विभाग में थे उनकी भी मृत्यु 4/ 5 माह पहले हो गई थी ।
मृतक धर्मेंद्र यादव अपने पीछे पत्नी और 1 पुत्र उम्र 13 वर्ष और एक पुत्री को रोता बिलखते छोड़ गए।
घटना के संबंध में गणेश राइस मिल के निवासियों ने तमाम तरह के गंभीर आरोप बिजली विभाग पर लगाए और तहसील दिवस में लगभग 16 माह पहले दी गई दरखास्त और तहसील दिवस की काटी गई रसीद को दिखाते हुए हुई मृतक की घटना के संबंध में बिजली विभाग को ही जिम्मेदार ठहराया ।
तहसील दिवस में दिए गए 16 माह पूर्व प्रार्थना पत्र पर तथा वार्ड के सभासद विपिन पोरवाल को भी समय-समय पर जर्जर विद्युत व्यवस्था और विद्युत पोलों के गाड़ी जाने की मांग के संबंध में अवगत कराते रहे।
और विद्युत विभाग के अधीनस्थ सरकारी गैर सरकारी कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की बात बताते रहे मौके पर सभासद ने अपना पल्ला झाड़ते हुए ऐसी सभी जानकारियों से सुनने से इनकार किया -वीडियो फोटो
More Stories
उत्तराखंड14अगस्त25*बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर अलकनंदा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।
कुपवाड़ा14अगस्त25*15 अगस्त से पहले घाटी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम,
अयोध्या14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…